अजमेर। अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन, वाइस प्रेसिडेंट गुलाम मुस्तफा, प्रताप यादव, बलराम शर्मा,महामंत्री अशोक बिंदल, महेश ओझा, आरिफ हुसैन, नोरत गुर्जर, विजय नागौरा, श्याम प्रजापति, बिपिन बेसिल,ललित भटनागर प्रवक्ता मुज्जफर भारती, अंकुर त्यागी कांग्रेस नेता कैलाश झालीवाल, दिनेश शर्मा, मनीष सेठी ने बीजेपी के चुनाव सयोजक सुरेश सिंह रावत के कांग्रेस के लिए गेर जिम्मेदाराना बयान देने पर ऐतराज जताया है और चुनौती दी है कि बीजेपी कांग्रेस के घोषणा पत्र को देश तोड़ने वाला मानती हैं तो क्यों नहीं देश द्रोह का केस दर्ज कराती है जबकि राजनीति की रोटी सेंक जनता को भ्रमित कर रही है।
अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के उपाअध्यक्ष गुलाम मुस्तफा महामंत्री ललित भटनागर ने पूर्व मंत्री अनीता भदेल को याद दिलाया है कि सरकारी मशीनरी को भगवा रंग से सराबोर करने की उनकी साजिश को इसी प्रकार जनता के बीच जनता के हितों के लिए बीजेपी नीति के अफसरों पर कार्रवाई की जायेगी। इन नेताओं ने अजमेर की मशीनरी को भगवा ब्रिगेड बना सरकार चलाई उसी का परिणाम है कि आज अजमेर शिक्षा में दोयम दर्जे का रह गया है।
अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रचार प्रसार में सादगी एवं शालीनता रख निर्वाचन आयोग के नियमो के अनुरूप चुनाव लडेगी और चुनाव में उम्मीदवार को विजय हासिल होगी। विजय जैन ने बताया कि पिछले साढ़े चार साल से कांग्रेस संगठन बीजेपी की नीति ओर नियत जनता के सामने रखती अाई है जनता फिर एक बार बीजेपी को घर भेजने को उतावली है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने बीजेपी ओर जन मानस को याद दिलाया कि कांग्रेस को जनता ने जो आशीर्वाद दिया था उसी का परिणाम है कि सचिन पायलट ने अजमेर में विकास की गंगा चहुं ओर फैलाई। अजमेर का नागरिक शिक्षा ,रेल, हवाई अड्डा, जैसे कीर्तिमान स्थापित करें है।
आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को जनता का विश्वास ओर वोट मिलता है तो भारत के नक्शे पर अजमेर शिक्षा के साथ साथ व्यापार ,ओद्यौगिक, ओर धार्मिक एकता और अखंडता में नए आयाम स्थापित कर जनता को”” नया अजमेर_ बड़ता अजमेर”” को आदर्श मान जनता ओर मतदाता के समर्थन का प्रतिफल देगा। ओर बीजेपी के सब्ज बाग दिखाने वाले नेताओं को ज़िला बदर कर कांग्रेस ओर अजमेर विकास को कायम रखने का निर्णय लेगी।
गुलाम मुस्तफा। ललित भटनागर
वाइस प्रेसिडेंट महामंत्री
अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी, अजमेर।