दिनांक 23/04/2019 राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था द्वारा संचालित सागर कॉलेज व मीनू स्कूल चाचियावास में विष्व पुस्तक दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती क्षमा आर. कौषिक (सचिव एवं मुख्य कार्यकारी) द्वारा किया गया । पुस्तक दिवस के उपलक्ष में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे मीनू स्कूल के विद्यार्थियो ने भाग लिया व प्रथम स्थान सुनील गुर्जर, द्वितीय कुमकुम व तृतीय स्थान फातिमा ने प्राप्त किया । इसी प्रकार सागर कॉलेज के विद्यार्थियो ने निबन्ध प्रतियोगिता (वर्तमान समय मे पुस्तको की प्रासंगिकता) मे भाग लिया व प्रथम स्थान पदमा खत्री, द्वितीय राजेन्द्र गुर्जर व तृतीय स्थान रामकुमार सांगवा ने प्राप्त किया । संस्था निदेषक श्रीमान राकेष कुमार कौषिक ने जानकारी देते हुए बताया की पुस्तकालय मे अलग-अलग विशयों की कई पुस्तके है । बच्चों मे षुरूआत से ही पुस्तक अध्ययन मे रूची होने से स्वाध्याय व नैतिक गुणों का विकास होता है व भाशा ज्ञान भी बढता है । सचिव एवं मुख्य कार्यकारी ने बताया कि पुस्तके अनमोल है व हमे जीवन मे आगे बढने के लिए पुस्तको का अध्ययन नियमित करना चाहिए पुस्तकालय मे पुस्तको के अध्ययन करने से मानसिक षान्ति मिलती है व जीवन मे हमे धैर्य धारण करना सिखाती है । कार्यक्रम के अन्त मे विजेताओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम मे भगवान सहाय षर्मा (कोर्स कोर्डिनेटर,विषेश षिक्षा विभाग) तरूण षर्मा (सहायक निदेषक) अनुराग सक्सैना (एच.आर. मैनेजर)पदमा चौहान (फैकल्टी, विषेश षिक्षा विभाग) मंजु षर्मा, ईष्वर षर्मा आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम के अन्त मे पुस्तकालयाध्यक्ष विक्रान्त कुमार बोयत द्वारा सबका आभार व्यक्त किया गया ।