आज दिनांक 23 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चैधरी का जनसंपर्क कार्यक्रम नसीराबाद विधानसभा के देराठु, लोहरवाड़ा, भटियानी ,झझवासा, न्यारा ,बागसुरी, नांदला, भवानीखेड़ा, राजोसी, बिठूर, राजगढ़, लीडी, लामाना, डोडियाना होते हुए दातड़ा में जनसम्पर्क किया।
जनसम्पर्क में ग्रामवासियों ने भारी संख्या मे एकत्र होकर चैधरी को विश्वास दिलाया कि ग्रामीण जन ग्रामीण परिप्रेक्ष्य से आने वाले अनुभवी व किसान के बेटे भागीरथ चैधरी को जीताकर संसद भेजेगी क्योंकि चैधरी पूर्व में भी किसानों और ग्रामीणों की समस्या के लिए हमेशा लड़ते रहे हैं और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करते आए हैं इस आधार पर ग्रामवासियों के पास भागीरथ चैधरी से श्रेष्ठ कोई अन्य विकल्प नहीं है जनसंपर्क के दौरान भागीरथ चैधरी को ग्राम वासियों ने कहा कि आप निश्चित रहिए सभी गांव के सभी समुदायों के लोग भाजपा को वोट देकर अजमेर लोकसभा से ऐतिहासिक जीत के साथ संसद भेजेंगे।
जनसंपर्क के दौरान अपार मिल रहे प्यार और समर्थन से प्रसन्न भागीरथ चैधरी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वह संसद जायेगें तो ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान लिए कोई कमी नहीं छोड़ेंगे साथ ही चैधरी ने कहा कि अजमेर में पानी की समस्या को खत्म करने का सबसे बड़ा प्रयास पूर्व सांसद हम सबके जनप्रिय, जननायक सांवरलाल जाट ने किया था व पूर्व भाजपा सरकार ने अजमेर में पानी को सभी गांवों तक पहुँचने के लिए 6000 करोड़ की योजना के माध्यम से पानी अजमेर में आपूर्ति पूर्ण करने का कार्य किया जाना था किंतु अब कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से कई गांवो में चार-चार दिन तक पानी नहीं पहुंच रहा है जिससे सभी ग्रामीण पानी की कमी से परेशान हैं चैधरी ने कहा कि मेरी प्राथमिकता है पानी की समस्या का पूर्ण समाधान करना रहेगा।
देहात जिलाध्यक्ष प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत ने कहा कि भाजपा संगठनात्मक रूप से अजमेर देहात में बहुत मजबूत है संगठन के सभी कार्यकर्ता पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य कर रहें है। संगठन के इन निष्ठावान कार्यकर्ताओं के आधार पर ही अजमेर लोकसभा में ऐतिहासिक जीत प्राप्त करेगें। देश-प्रदेश व अजमेर में नरेन्द्र मोदी जी को खासा उत्साह है प्रत्येक जन गत पांच वर्षाे में हुए मोदी जी के कुशल नेतृत्व से प्रसन्न है सभी मोदी जी की पुनः सरकार बनाने के लिए तत्पर हैं।
कल चैधरी करेगें पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क
भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चैधरी कल पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में पुष्कर विधायक सुरेश रावत के साथ सघन जनसम्पर्क गनाहेड़ा, किशनपुरा, नांद, तिलोरा, कड़ैल, खौरी, देवनगर, कानस, होकरा होते हुए रूपनगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेगें।
पायलट हवाई दौरा कर रहे हैं हम जमीनी -बैसला
आज वरिष्ठ भाजपा व किसान नेता कर्नल करोड़ी सिंह बैंसला व उनके पुत्र विजय सिंह बैंसला का अजमेर लोकसभा मे भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चैधरी के समर्थन में सघन जनसम्पर्क कार्यक्रम डुमाडा, डोडियाना, सरसड़ी, नागेलाव, नाड, पगारा, बिड़चियावास, देवपुरा बावलो का खेड़ा, न्यारा, ढाल, देवनगर, माकड़वाली, देवमाली, कानिया, छछूंदरा, बसों का बड़ला, खातोली, रूपनगढ में किया जहां बैंसला का भव्य स्वागत कर फलों से तोला।
बैसला ने कहा कि देश के विकास को और गति देने के लिए मोदी जी का पूर्ण नेतृत्व भारत को मिलना अति आवश्यक है इसलिए हम सब को मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भागीरथ चैधरी जी को अजमेर से जीता कर देश की संसद में भेजना अति आवश्यक है इसके लिए बैंसला ने सभी समाज बंधुओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की और कहा कि देश को जो मजबूत शासन की आवश्यकता है वह मजबूर शासन इस देश को सिर्फ भाजपा ही दे सकती है मोदी जी ने जिस प्रकार गत 5 वर्षों में विकास कार्य किए हैं व बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के धेय को ध्यान में रखते हुए कार्य किया है ऐसे में हम सबको मिलकर भाजपा को जितवा कर हमारी नैतिक जिम्मेदारी को पूर्ण करना चाहिए राजस्थान और अजमेर की जनता हमारे साथ भाजपा को 25 सीटें जिता कर मोदी जी को मजबूत करने का सभी ने संकल्प लिया।
लोकसभा चुनाव संयोजक सुरेश रावत ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार बनने से पहले जो वादे किये थे उनमें से एक भी वादा पूरा ना करके राजस्थान की जनता को धोका दिया है इसका बदला राजस्थान की जनता भाजपा को राजस्थान की 25 सीटे जीताकर लेगी। मोदी जी के विकास कार्याे का लाभ देश-प्रदेश को तो मिला ही है साथ ही साथ अजमेर को केन्द्र की विशेष योजनाओं का लाभ मिला है इसके लिए अजमेर का प्रत्येक जन भाजपा को अपना मत देकर मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्य करेगा।
प्रेस-वार्ता
पूर्व मंत्री व अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने प्रेस-वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहां कि 1956 से बाबा साहब को भारत रत्न देने की मांग पूरे देश में उठ रही थी किन्तु राजीव गांधी सरकार ने बाबा साहब को भारत रत्न देना उचित नही समझा अन्नत 1990 में अटल जी के प्रयासो से बाबा साहब को भारत रत्न से समानित किया गया।
मोदी सरकार द्वारा अपने कार्यकाल में बाबा साहब की स्मृति में पंचतीर्थ स्मारक बनायें जिसमें बाबा साहब की जन्म स्थली महू में स्मारक, लन्दन में अम्बेडकर स्मारक, नागपुर में दीक्षा स्थल पर स्मारक, मुम्बई में चैतन्य भूमि में स्मारक, अलीपुर रोड़ पर अम्बेडकर मेमोरियल जनपथ पर अम्बेडकर इन्टरनेशनल सेन्टर बनायें गये।
30 सितम्बर 2015 को बाबा साहब का डाक टिकट जारी किया,
26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा।
प्रत्येक जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर एस.सी. एस.टी बालक एवं बालिकाओं के शिक्षा हेतु 6 से 12 वीं तक की शिक्षा में उच्च गुणवता के लिए आवासीय विद्यालयों की स्थापना।
केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में 16 नये अम्बेडकर पीठ की स्थापना।
बाबा साहब के जन्म दिवस को राष्ट्रीय समरस्ता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा।
भाजपा की राजस्थान सरकार द्वारा बाबा साहब वेलफेयर सोसायटी झालाना जयपुर 1 करोड़ 86 लाख रूपयें प्रदान कर कांफ्रेंस हाॅल का निर्माण।
बाबा साहब की स्मृति पर 6 सितम्बर 2015 को 10 व 125 रूपयें सिक्के जारी।
बाबा साहब की संग्रहीत कृतियों की आॅडियो सीडी तथा ब्रेल एडिशन तैयार, आॅडियों सीडी के 7 खण्ड जारी।
दिनांक 26.04.2019 विजय संकल्प संवाद कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के कार्यक्रम को राज्यसभा सांसद थावर चन्द गहलोत सांय 5 बजे भाजपा कार्यालय पर करेगें।
राजस्थान के मिशन 25 को पूरा करने के लिए हुआ ओ.बी.सी. मोर्चा सम्मेलन
अजमेर/ नसीराबाद: ओ.बी.सी. मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा के नेतृत्व में ओ.बी.सी. मोर्चा का सम्मेलन आयोजित किया गया जिसके माध्यम से अन्य पिछ़डा वर्ग के कल्याण के लिए मोदी सरकार द्वारा कराये गये सकारात्मक कार्याे की विस्तृत जानकारी देते हुए भड़ाणा ने कहा कि मोदी सरकार ने अन्य पिछ़डा वर्ग को संवैधानिक दर्जा दिलवाकर ऐतिहासिक दूरदर्शी व अभूतपूर्व निर्णय लिया हैं। यह आयोग अब सलाहकार नही भागीदार बनकर अपनी भूमिका निभायेगा साथ ही ओ.बी.सी वर्ग में मेट्रिक्स की पात्रता की सीमा 44,000 से बढ़ाकर 2.50 लाख रूपयें करके ओ.बी.सी. वर्ग को बड़ा लाभ दिया गया हैं व ओ.बी.सी. के 2 करोड़ 64 लाख छात्रों को 3,797 करोड़ 2 लाख रूपयें की छात्रवृति देकर सीधा लाभ ओ.बी.सी. वर्ग को दिया गया। ओ.बी.सी. में आने वाला प्रत्येक वर्ग मोदी सरकार के साथ हैं और मैं भी चैकीदार हूंॅ का संकल्प लेकर भाजपा की पुनः सरकार बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में अधिका अधिक मतदान करेगी।
शहर जिलाध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने किया बाजार सम्पर्क
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने अजमेर के प्रमुख मार्गाे पर भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चैधरी के समर्थन में मतदान करने की अपील अजमेर के सभी व्यापारी वर्ग से कि जिसमें शहर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा के जिलापदाधिकारी व कार्यकर्ता ने अजमेर प्रमुख मार्गाे पर पत्रक वितरण कर भाजपा को जीताने का आव्हान् किया।
राजकीय कर्मचारी द्वारा कांग्रेस का प्रचार-प्रसार करने की शिकायत
भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चैधरी के मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता कृष्णगोपाल जोशी ने बताया कि प्रो. जलालुद्ीन जो कि राजकीय एस.डी. काॅलेज ब्यावर में राजकीय कर्मचारी है द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में खुलआम प्रचार-प्रसार करने के खिलाफ मुख्य निर्वाचन अधिकारी से कार्यवाही करने की मांगी की।