अजमेर ।अजमेर जिला वेश्य समाज ने सिटी पैलेस में आयोजित समारोह में कांग्रेस के प्रत्याशी श्री रिजु झुनझुनवाला का भव्य स्वागत किया एवं कांग्रेस प्रत्याशी झुनझुनवाला को समर्थन देने की घोषणा की।
वैश्य समाज की ओर से आयोजित समारोह में विभिन्न वक्ताओं ने सकल वैश्य समाज से रिजु झुनझुनवाला को एकजुट होकर अधिक मतदान करने का आह्वान किया। वैश्य समाज के अध्यक्ष रमेश तापड़िया ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री संतोष बडदोतिया मुकेश गुप्ता बाबू राम जी सुरेंद्र गुप्ता महेश जी काला पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती विजय जैन संतोष गुप्ता अशोक पंसारी शैलेंद्र अग्रवाल कालीचरण खंडेलवाल शिव कुमार बंसल रमाकांत बालवीर विष्णु चौधरी राजीव अरोड़ा संगीता गर्ग, रमा बजाज सुरेश गर्ग अशोक बिंदल रिखब सुराणा नितिन जैन कपिल माहेश्वरी कमल गंगवाल राजकुमार गर्ग ने विचार व्यक्त किए। बैठक का सयोजन शैलेंद्र अग्रवाल ने किया।
