अजमेर, 23 अप्रेल। अजमेर संसदीय क्षेत्र में आगामी 29 अप्रेल को होने वाले मतदान के प्रति आमजन में जागरूकता के लिए महिलाओं ने मोर्चा संभाला। उन्होंने शहर के विभिन्न हिस्सों में मार्च निकालकर मतदान अवश्य करने का संदेश दिया। महिला मार्च का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
महिला मार्च मंगलवार शाम सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय से शुरू हुआ। यहां उप वन संरक्षक श्रीमती सुदीप कौर एवं जिला परिषद के सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने हरी झंड़ी दिखाकर मार्च को रवाना किया। महिला मार्च केसरगंज, पड़ाव, कवंडसपुरा, मदार गेट से गांधी भवन होते हुए नगर निगम कार्यालय पहुंचा। मार्च का मार्ग में कई जगह विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों, शिक्षक संगठनों, व्यापारिक संघो आदि ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया।
मार्च में शामिल महिलाएं मतदान जागरूकता के नारे लगाती चल रही थी। नगर निगम कार्यालय में मतदान जागरूकता से जुड़े गीतों पर नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके पश्चात् सभी को मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक प्रीति चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी रजिया सुल्तान, श्रीमती दर्शना शर्मा, वर्तिका शर्मा सहित शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वयं सेवी संगठन एवं अन्य संगठनों से जुड़ी महिलाएं उपस्थित रही।
95 वर्षीय झूमी देवी के साथ महिलाऎं बनी मतदाता दूत
अजमेर/ब्यावर, 23 अप्रेल। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् लोक सभा आम चुनाव 2019 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से श्री जसमीत सिंह संधू सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एस.डी.ओ.) ब्यावर के निर्देशानुसार स्वीप टीम के सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायत तारागढ़ में मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान करने हेतु जागरूक करने के लिए चुनावी नुक्कड सभा का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम मे स्वीप टीम के सदस्य खीमराज कटारिया ने मतदान हेतु मतदान दिवस पर फोटो युक्त पहचान पत्र की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार चुनाव आयोग ने बीएलओ द्वारा वितरित मतदान पर्ची को मान्यता नहीं देकर 11 फोटो युक्त दस्तावेजों के नामों को बताते हुए इनमें से कोई एक फोटो युक्त दस्तावेज मतदान हेतु मतदान दिवस पर अपने साथ ले जाने की अनिवार्यता समझाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वीप टीम सदस्य देवकरण भाटी एवं प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार वर्मा ने मतदान दिवस पर चुनाव आयोग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि मतदान के दिन मतदान स्वविवेक व मानवीय दृष्टिकोण को अपनाते हुए वृद्व, दिव्यांग ,बीमार व गर्भवती महिलाओं को मतदान करने में प्राथमिकता देवें। इनके लिए चुनाव आयोग ने वाहन, व्हील चेयर, रेम्प, आदि की व्यवस्था की है, इसके अतिरिक्त दृष्टिहीन मतदाताओं के साथ उनके सहायक व बे्रन लिपि की व्यवस्था की है। इसके साथ ही यह भी बताया कि चुनाव आयोग के द्वारा दी गई सुविधाओं का लाभ अवश्य उठावें व मतदान करने जरूर जावें। कार्यक्रम में बोलते हुए स्वीप टीम के सदस्य कल्याणमल सोनेल ने उपस्थित मतदाताओ को चुनावी पाठशाला, वोट गुरू मतदान हेतु उपलब्ध मशीनों की जानकारी देते हुए चुनावी प्रक्रिया वीवीपेट व ईवीएम की कार्यप्रणाली समझाई तथा वोट गुरू के द्वारा किये जाने वाले कार्याें की जानकारी दी।
तारागढ़ ग्रामीण मतदाता नागजी गुर्जर ने मतदाताओं को जागरूक कर 29 अपै्रल 2019 के दिन अधिकाधिक मतदान कराने का संकल्प लिया। 95 वर्षीय वरिष्ठ मतदाता झूमी देवी नुक्कड सभा में मतदाता दूत बनी।
इस कार्यक्रम में वोट गुरू प्रभारी सुशील कुमार पारिक ने वोट गुरू की नियुक्ति व उनके कार्याें के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि बीएलओ के कायार्ें में सहायता हेतु वोट गुरू की नियुक्ति की गई है, जो मतदान दिवस के दिन प्रत्येक मतदाता से सम्पर्क कर उन्हें मतदान दिवस पर मतदान हेतु प्रेरित करेगें व बूथ पर ले जाने में मतदाताओं की सहायता करेंगे।
इस कार्यक्रम में स्वीप टीम सदस्य, आंगनबाडी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, ग्राम विकास अधिकारी रज्जा मोहम्मद, बीएलओ नर्बदा देवी, प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, भंवर सिंह चौहान, पन्ना सिंह चौहान, शशि मिश्रा, भंवर सिंह , दीपक भारद्वाज, अर्जुन सिंह, डाऊ सिंह, भगवान सिंह, वर्षा देवी, प्रवीण, भैरू सिंह, नागजी, सुनीता, सीमा, कंचन, सीमा, पूजा, जमना, लहरी, जसोदा, संजू आदि मतदाता उपस्थित थें।
स्वीप टीम सदस्य कल्याण मल सोनेल बताया कि ‘‘सतरंगी सप्ताह‘‘ के दौरान सायं 5.00 बजे से 6.30 तक महिला मार्च कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें डे्रस कोड हरे रंग की साड़ियाँ, पहनकर उपखण्ड कार्यालय ब्यावर से अजमेरी गेट, पांच बत्ती होती हुई चांग गेट गांधी सर्किल तक महिलाआें द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनी मतदाता दूत मार्च के दौरान ढ़ोल-धमाके के साथ झूमती नाचती गाती ‘अब आओ घूंघट से निकले, घर ढ़ाणी पनघट से निकलें’ नारा ‘वोट करूंगी, तभी तो बढ़ूंगी’ महिलाओं ने मतदाताओं को 29 अपै्रल को अपने मतदान केन्द्र मतदान अवश्य करने के लिए निमंत्रण पत्र वितरित किए। महिला मार्च में चांग गेट पर उपस्थित सभी मतदाताओं ने मतदान की शपथ ली।