मानवेन्द्र सिंह जसोल के लिए सिवाना विधानसभा क्षैत्र का किया दौरा

समदड़ी । बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा के कांग्रेस उम्मीदवार कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल के पक्ष में मत एवं समर्थन के लिए सिवाना विधानसभा प्रभारी राम सिंह बोथिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य महन्त निर्मलदास महाराज, पूर्व राज्यमंत्री गोपाराम मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख वालाराम चैधरी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी खनन प्रकोष्ठ महासचिव पंकज प्रताप सिंह, वरिष्ठ नेता चक्रवर्ती सिंह जोजावर, केशर सिंह राठौड़, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव मुकन सिंह राजपुरोहित, पूर्व प्रधान ओमाराम मेघवाल, मालाराम भील, सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अधिवक्ता पूनमचंद रामदेव, ओबीसी विभाग ब्लॉक अध्यक्ष मोहन गहलोत, खादी एवं ग्रामद्योग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल, प्रदेश सचिव रमेश साँखला, शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष कानाराम चैधरी सहित कांग्रेस नेताओं ने क्षैत्र के जेठंतरी, भलरों का बाड़ा, अजीत, रामपुरा, सामुजा, ढिढ़स, मजल, करमावास सहित ग्रामीण आंचलों में जनसम्पर्क कर जनसभा को संबोधित कर 29 अप्रैल को कांग्रेस के पक्ष में भारी मतों से मतदान कर राजस्थान में ऐतिहासिक जीत दर्ज करवाने अपील की।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य महन्त निर्मलदास महाराज ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार ने किसानों को ऋण माफी के वादे को निभाते हुए अन्नदाता को सम्बल प्रदान किया है। पूर्व राज्यमंत्री गोपाराम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारी का दंश देख रहे शिक्षित युवाशक्ति को बेरोजगारी भत्ता देकर राहत प्रदान की है।
पूर्व जिला प्रमुख वालाराम चैधरी चुनाव घोषणा पत्र में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को 72000 हजार रुपये का सम्बल गरीब परिवारों को राहत के साथ साथ मुख्यधारा से जोड़ने की अहम पहल होगी। कांग्रेस कमेटी खनन प्रकोष्ठ महासचिव पंकज प्रताप सिंह ने कहा कि निशुल्क दवाइयां, पेंशन, अकाल राहत शिविर,पानी के बिल माफ जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं की सौगात आमजन के लिए राहत सेे कम नही है।
वरिष्ठ नेता चक्रवर्ती सिंह जोजावर, केशर सिंह राठौड़, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव मुकन सिंह राजपुरोहित, पूर्व प्रधान ओमाराम मेघवाल, मालाराम भील, सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अधिवक्ता पूनमचंद रामदेव ने भी संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल के पक्ष में मतदान कर मरुधरा के चहुँमुखी विकास में सहभागी बनने की बात कही।
इस दौरान जनसभाओं में भलरों का बाड़ा सरपंच भगाराम मेघवाल, पूर्व सरपंच भँवर सिंह चम्पावत, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल सैन, पूर्व सरपंच लच्छी राम चैधरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बगदाराम चैधरी, चैनाराम मेघवाल, पूर्व सरपंच गुलाबराम भील, एससी विभाग ब्लॉक अध्यक्ष पेपाराम मेघवाल, अल्पसंख्यक विभाग ब्लॉक अध्यक्ष गुल मोहम्मद, मौलवी कमरुद्दीन, पूर्व सरपंच माधु सिंह राजपुरोहित, शैलेन्द्र सिंह रामपुरा, वशीर खान, सादिक खान, युवा कांग्रेस जिला सचिव सुरेश सैन, कल्याण सिंह कोटड़ी, महिपाल चारण, राकेश गोदारा, करमावास सरपंच अशोक शर्मा, पूर्व सरपंच मंगलाराम मेघवाल, ब्लॉक उपाध्यक्ष शिक्षाविद् भगाराम मेघवाल, मौलवी सईद सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!