भारतीय सीमा में 90 पाक घुसपैठियों का प्रवेश, चिंता बढ़ी

भारतीय सीमा में इस वर्ष कम से कम नब्बे पाकिस्तानी घुसपैठियों ने प्रवेश करने की हिमाकत की है। इसको लेकर देश की सुरक्षा एजेंसियां में चिंता बढ़ गई हैं।

गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तानी घुसपैठियों के अलावा सात बांग्लादेशी नागरिकों ने भी भारतीय सीमा में अवैध रूप से प्रवेश किया हैं। गृह मंत्रालय के यह आंकड़े खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट पर आधारित है।

2011 में पाक से सटे भारतीय सीमा से होकर 63 घुसपैठिए आए थे जबकि इस वर्ष 20 नवंबर तक 90 घुसपैठियों के प्रवेश करने की सूचना है। मंत्रालय ने खतरे को भांपते हुए सुरक्षा एजेंसियों को भारतीय सीमा पर चौकसी तेज करने का निर्देश दिया है।

इससे पहले 2010 में भारतीय सीमा में 94 पाकिस्तानी घुसपैठियों ने प्रवेश किया था, जबकि 2009 में यह संख्या 69 थी।

खास बात यह है कि 2011 में भारत-नेपाल सीमा से अवैध रूप से पाच चीनी नागरिकों व दो कोरियाई नागरिकों ने भारत में प्रवेश किया। 2010-2009 में दो सोमालियाई व एक पाकिस्तानी नागरिक ने भारत-नेपाल सीमा से घुसपैठ की।

error: Content is protected !!