अजमेर। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के तत्वाधान में रेलवे ऑफिर्स क्लब में 15वाँ रक्तदान षिविर सम्पन्न हुआ। लायन्स क्लब (आस्था) के सहयोग से आयोजित रक्तदान षिविर का उद्घाटन करते हुए मंडल रेल प्रबन्धक एवं मुख्य कारखाना प्रबन्धक श्री आर.के. मूंदडा ने कहा कि नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन, सामाजिक दायित्व निभाने में सदैव अग्रणीय रही है। रेल कर्मचारी का उनके परिजनों के किसी भी अस्पताल में रक्त की आवष्कता होती है, तो यूनियन के माध्यम से इसकी आपूर्ति षत-प्रतिषत निष्चित रहती है।
यूनियन के महामंत्री मुकेष माथुर एवं जोनल अध्यक्ष भूपेन्द्र भटनागर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 15 वर्ष पूर्व अजमेर से षुरू हुए रक्तदान का कार्यक्रम आज प्रतिवर्ष आबूरोड, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, बांदीकुई, फुलेरा सहित राजस्थान के अनेक षहरों में आयोजित किया जाता है। इस प्रकार नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के माध्यम से प्रतिवर्ष राजस्थान की विभिन्न अस्पतालों में 3000 से अधिक यूनिट रक्तदान किया जाता है।
लॉयन्स क्लब के अतुल पाटनी, अतुल विजयवर्गीय ने अपने सम्बोधन में कहा कि लॉयन्स क्लब और यूनियन का सामाजिक सेवार्थ सम्बन्ध वर्षो से रहा है, हम यूनियन के साथ सामाजिक गतिविधयों में भी सहयोग के लिए इच्छुक है।
उद्घाटन समारोह का संचालन मंडल सचिव अरूण गुप्ता एवं आभार मंडल अध्यक्ष मोहन चेलानी ने व्यक्त किया। समारोह में विपुल सक्सैना, षक्ति सिंह बाघ, राजीव सैन, बालमुकन्द, एल.एन.मीणा, जयसिंह कुलेरी, बलदेव सिंह, राजीव षर्मा, राकेषलाल, कमलेष षर्मा, मधु खण्डेलवाल, के.के.वर्मा, राजकुमार, रमेष निम्बेडिया, अखिलेष चारण, मधु जिन्दल, नेहा गर्जुर, पारूल माथुर भी उपस्थित थे।
अपर मंडल रेल प्रबन्धक ने भी किया रक्तदान
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के मंडल अध्यक्ष मोहन चेलानी व मंडल सचिव अरूण गुप्ता, ने बताया, कि अपर मंडल मंडल रेल प्रबन्धक (ऑपरेषन) आदित्य मंगल एवं अपर मंडल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रा) संजीव कुमार ने भी रक्तदान कर रेल कर्मचारियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। रक्तदान षिविर में कुल 528 यूनिट रक्तदान किया, इसमें जे.एल.एन. अस्पताल को 233 यूनिट, मित्तल अस्पताल को 175 यूनिट, जनाना अस्पताल को 100 यूनिट, रेलवे अस्पताल की ब्लड बैंक को 20 यूनिट रक्त दिया
वृक्षारोपण – यूनियन के महामंत्री मुकेष माथुर के जन्म दिवस् के अवसर पर रेलवे स्टेषन के द्वितीय द्वार पर यूनियन पदाधिकारियों ने वृक्षा रोपण भी किया।
(मोहन चेलानी)
मंडल अध्यक्ष