अहमदाबाद-कोलकता-अहमदाबाद एक्सप्रेस में होगें एलएचबी कोच

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाए जा रहे है।
गाडी संख्या 19413/19414, अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से दिनांक 17.07.19 से एवं कोलकाता से 20.07.19 से एलएचबी कोच लगाये जा रहे है। इस गाडी में 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 06 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 06 साधारण श्रेणी तथा 02 पावरकार सहित कुल 17 डिब्बें होगें।
उल्लेखनीय है की थर्ड एसी श्रेणी के प्रत्येक एलएचबी कोच में 72 बर्थ होती है, जिसे यात्रियों को अधिक बर्थ उपलब्ध होगी। इसी प्रकार द्वितीय शयनयान श्रेणी के प्रत्येक एलएचबी कोच में 80 बर्थ होती है, जिसे यात्रियों को अधिक बर्थ उपलब्ध होगी।
अनुरक्षण कार्य के कारण रेलसेवाएं प्रभावित
रेलवे प्रषासन द्वारा पष्चिम रेलवे के गांधीनगर कैपिटल स्टेषन पर अनुरक्षण कार्य के कारण के कारण रेल यातायात प्रभावित होगा।
उपरोक्त कार्य के कारण निम्न मार्ग परिवर्तित रेल सेवाओं की अवधि में विस्तार किया जा रहा है-
क्र0 सं0 गाडी संख्या कहाँ से-कहाँ तक परिवर्तित मार्ग दिनांक
प्रारम्भिक स्टेशन से)

1 19031 अहमदाबाद-हरिद्वार खोडियार-कलोल 31-07- 19 तक

2 19032 हरिद्वार-अहमदाबाद कलोल-खोडियार 30-07-19 तक

नोटः यह रेलसेवाएं गांधीनगर कैपीटल स्टेशन को छोडकर संचालित होगी।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!