वर्षा से सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया

वैशाली नगर सेक्टर 3 बधिर विद्यालय के पीछे आज अजमेर मैं हुई वर्षा से सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया । सभी घरों मैं भी 2 फुट तक पानी भरा हुआ है। नगर निगम व अजमेर विकास प्राधिकरण ने एक दूसरे से सम्पर्क करने को कहा । इस कॉलोनी मैं हर वर्ष बरसात के समय पानी भर जाता है । क्षेत्रवासियों ने बताया कि इस कॉलोनी पानी का निकास नही है । वर्षा के समय गुलमोहर कॉलोनी के पीछे लगे पंप से पानी आनासागर मैं फेंका जाता है लेकिन अभी पंप बंद पड़े है। वैशाली नगर सेक्टर 3 व सागर विहार के स्थानीय नागरिकों का ये कहना है कि इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाए । अभी रात तक भी कॉलोनी मैं पानी भरा हुआ है निकासी का कोई प्रबन्ध नही है । सभी निवासियों के घरों में परेशानी का माहौल है , बच्चे व बुजर्गों में दहशत है । स्कूल से घर आने पर बच्चो को घरो मैं आना मुश्किल हो गया लोगो ने गोदी मैं लेकर बच्चो को घर लाये ।आने वाले समय मैं अगर बरसात और होती है तो लोगों का जीने दुर्भर हो जाएगा। सीवर लाइन का गंदा पानी भी लगातार घरो मैं आ रहा है । सभी क्षेत्र वासी अपने रिश्तेदारों के घर जा कर रहने को मजबूर है ।सांप व बिच्छु घरों मैं घुस रहे है। महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु के सचिव गजेंद्र पंचोली के घर मे भी 2 फुट से ज्यादा पानी जमा है उन्होंने भी सभी घरों मैं जाकर सब की खेरियत पूछी । वैशाली नगर सेक्टर 3 विकास समिति के अध्यक्ष गजेंद्र पंचोली व सदस्य राजेन्द्र गोयल व सिमलोत ने घर घर जाकर लोगो से सम्पर्क कर राहत प्रदान कर रहे है
गजेंद्र पंचोली
अध्यक्ष
वैशाली नगर सेक्टर 3 विकास समिति

error: Content is protected !!