मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा के संबंध में तैयारी बैठक आयोजित

अजमेर, 15 नवम्बर। बाल अधिकारिता विभाग की आयुक्त डॉ. वीना प्रधान की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की आगामी 18 नवम्बर को प्रस्तावित यात्रा के संबंध में तैयारी बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस बैठक में जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने तैयारियों के संबंध में अवगत कराया।
डॉ. वीना प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत बाल सप्ताह के आयोजनों के क्रम में प्रतिभाशाली बच्चों को जवाहर रंगमंच में सम्मानित करेंगे। वे बाल देखरेख गृहों में आवासित प्रतिभाशाली बच्चों का उत्साहवर्धन सम्मानित करके राज्य के वे प्रतिभाशाली आवासित बच्चे जिन्होंने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इन बच्चों को सकारात्मक दिशा प्रदान करने के लिए भी कार्यक्रम आयोजित होंगे।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर बाल मेले का भी आयोजन होगा। बाल मेला एक बाल समागम की तरह आयोजित करने के लिए तैयारियां की गई है। संबंधित विभागों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं। अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के लिए पाबंद किया गया है। तैयारियों के संबंध में उच्च स्तर से लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी।
उन्होंने कहा कि बाल सप्ताह के कार्यक्रमों के अलावा विकास कार्यों से संबंधित कार्यक्रमों के प्रस्ताव भी तैयार करवाए जाएं। इसके अलावा सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी लाभान्वित करने के लिए कार्ययोजना बनायी जा रही है। बाल अधिकारिता विभाग में विभाग के लिए भामाशाह के रूप में सहयोग प्रदान करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को भी इस समारोह में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा एवं श्री मुरारी लाल वर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!