अजमेर डिस्कॉम – सेटलमेंट कमिटी ने निपटाए 103 मामलें

अजमेर, 27 नवम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के अधीक्षण अभियंता श्री गोपाल सिंह चतुर्वेदी (शहर वृत्त), की अध्यक्षता में बुधवार को सेटलमेंट कमिटी ने 104 मामलों का निस्तारण किया । सेटलमेंट कमिटी ने मुख्यतः विजिलेंस और ऑडिट चार्ज सम्बन्धी उपभोक्ताओं के मामलों का निस्तारण किया । सेटलमेंट कमिटी के अन्य सदस्य अधिशाषी अभियंता श्री एल आर थ्योरी , लेखाधिकारी श्री दिनेश रायकवाल (शहर वृत्त ) एवं सहायक लेखाधिकारी श्री दीपक शर्मा थे।

error: Content is protected !!