अजमेर जिले से धर्मेश जैन भाजपा की राष्ट्रीय परिषद में शामिल

क्या है राष्ट्रीय परिषद

धर्मेश जैन
इसमें पार्टी के संसद सदस्यों में से 10 प्रतिशत सदस्य चुने जाते हैं, जिनकी संख्या दस से कम न हो. यदि संसद सदस्यों की कुल संख्या दस से कम हो तो सभी चुने जाएंगे. परिषद में पार्टी के सभी भूतपूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेशों के अध्यक्ष, लोकसभा, राज्यसभा में पार्टी के नेता, सभी प्रदेशों की विधानसभाओं और विधान परिषदों में पार्टी नेता सदस्य होंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से अधिक से अधिक 40 सदस्य नामांकित किए जा सकते हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य भी इसमें शामिल होते हैं. विभिन्न मोर्चो और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और संयोजक भी सदस्य होते हैं. सभी को 100 रुपये का सदस्यता शुल्क देना पड़ता है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर एक मात्र नामांकन मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया जी ने दाखिल किया तो वही राष्ट्रीय परिषद के 25 सदस्यों के पद पर इन नेताओं ने दाखिल किया नामांकन इन नेताओं ने किया जिनको निर्विरोध चुन लिया गया है।अजमेर जिले से धर्मेश जैन राष्ट्रीय परिषद में शामिल हुए हैं।

1 श्री अशोक नागपाल
2 श्री विजय आचार्य
3 श्री ओम सारस्वत
4 श्री विशम्भर पोनियां
5 श्री विष्णु चेतानी
6 श्री महेन्द्र यादव
7 श्री राघव शर्मा
8 श्री ज्ञानदेव आहूजा
9 श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर दीपा
10 श्रीमती राजकुमारी जाटव
11श्री टीकमसिंह गुर्जर
12 श्री प्रभुलाल सैनी
13 श्री धर्मेश जैन
14 श्री सी.आर.चौधरी
15 श्री पुष्प जैन
16 श्री पुनाराम चौधरी
17 श्री दलीप पालीवाल
18 श्री रविन्द्र बालावत
19 श्री ताराचंद जैन
20 श्री ओम पालीवाल
21 श्री चुन्नीलाल धाकड़
22 श्री तिलकसिंह रावत
23 श्री कालूलाल गुर्जर
24 श्रीमती चन्द्रकान्ता मेघवाल
25 श्री आनंद गर्ग

error: Content is protected !!