पुरी-अजमेर-पुरी (01 ट्रिप) और छपरा-अजमेर-छपरा (01 ट्रिप) उर्स स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर में आयोजित 808 वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु पुरी-अजमेर-पुरी (01 ट्रिप) उर्स स्पेशल तथा छपरा-अजमेर-छपरा (01 ट्रिप) उर्स स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
गाडी संख्या 08421, पुरी-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 26.02.20 को पुरी से 09.00 बजे रवाना होकर दिनांक 28.02.20 को 04.00 बजे अजमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 08422, अजमेर-पुरी उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 02.03.20 को अजमेर से 20.05 बजे रवाना होकर दिनांक 04.03.20 को 16.15 बजे पुरी पहुॅचेगी।
यह गाड़ी मार्ग के खोरधा रोड,भुवनेश्वर,कटक,ढ़ेकानाल,तालचेररोड, अंगुल, रेढ़ाखोल, सम्बलपुर , बरगढ़रोड, बलांगीर , टिटिलागढ़ जं. , कंटाबांजी, खरियार रोड़, महासमुन्द्र, रायपुर जं., उस्लापुर, अनुपपुर जं., कटनी, मुरवारा, दमोह , सागर , गुना, रूठियाई, कोटा, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर और नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस गाडी में 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान, 06 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें।

इसी प्रकार रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर में आयोजित 808 वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु छपरा-अजमेर-छपरा (01 ट्रिप) उर्स स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
गाडी संख्या 05103, छपरा-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 26.02.20 को छपरा से 20.30 बजे रवाना होकर दिनांक 27.02.20 को 23.30 बजे अजमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 05104, अजमेर-छपरा उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 02.03.20 को अजमेर से 23.55 बजे रवाना होकर दिनांक 03.03.20 को 23.45 बजे छपरा पहुॅचेगी। यह गाड़ी मार्ग में छपरा, सीवान, देओरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती , गोण्डा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग , कानपुर सेन्ट्रल, ईटावा, टूण्डला, आगरा फोर्ट, बयाना, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, फुलेरा, किशनगढ और मदार जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस गाडी में 01 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 06 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 23 डिब्बें होगें।

वरि. जनसपंर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!