*ब्याज माफ़ियाओ पर रोक लगाने की मांग*

कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव व मानव अधिकार परिषद के अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक व अजमेर पुलिस अधीक्षक से। प्रदेश में व अजमेर जिले में अघोषित रूप से चल रहे ब्याज माफिया गिरोहों पर अभिलंब प्रतिबंध लगाने की मांग की है। शैलेश गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने भी 8 माफियाओं में ब्याज माफिया को भी एक माफिया माना है।
कांग्रेस नेता शैलेश गुप्ता ने कहा कि इन ब्याज माफियाओं के कारण लोग आत्महत्या कर रहे हैं। इन लोगों का पैसा लेने वालों में डर इतना व्याप्त होता है कि वह जो मूल रकम लेते हैं उसकी कई गुना। ब्याज के रूप में ले लेते है और ब्याज वही का वही बना रहता है।शैलेश गुप्ता ने कहा कि पर्सनल लोन,वाहन लोन, मकान लोन, व्यापार लोन,स्वर्ण पर लोन। ऐसे कई लोन यह लोग भोली भाली जनता को बेवकूफ बना कर के देते हैं। फिर इनके रिकवरी करने वाले बदमाश टाइप के लोग। खुले आम आम जनता को परेशान करते हैं। इसका जीता जागता उदाहरण कल पुष्कर विधायक सुरेश रावत द्वारा ( पेश किया गया) रूपनगढ़ के घर से जो 9 माह की बच्ची 8 घंटे तक इन रिकवरी करने वालों के कारण बिना मां बाप के घर के अंदर बंद रही ऐसे में अभी विधानसभा चल रही है। आदरणीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि ऐसा कानून लाया जाए जिससे यह लोग कानून के दायरे में रहकर आम जरूरतमंदों को लोन दें जिससे लोग आत्महत्या ना करें नियमो में सारणीकरण किया जाए।

error: Content is protected !!