बुधवाडा में मु़क बधिर पशुओं ओर गोवंश को चारा खिलाया

जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल़ ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस आपदा में लोकडाउन के दौरान गोपालन एवं अजमेर के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया के आह्वान पर आज नसीराबाद क्षेत्र के बुधवाडा में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गुल मोहम्मद कायमखानी के नेतृत्व में मूक-बधिर पशुधन,गौवंश को चारा खिलाया गया।
पूर्वांचल जन समिति एवं युवा कांग्रेस टीम के कार्यकर्ताओं ने गोवंश को टेम्पो के माध्यम से चारा डालने की शुरूवात की है। समिति के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश वर्मा ने जानकारी दी की इस आपदा में इधर उधर घूमते गोवंश ओर मूक बधिर पशुओं की देखभाल करना बेहद जरूरी है। जवाहर फाउंडेशन की विभिन्न विधानसभाओं की टीम अपने अपने क्षेत्र में प्रशासन के सहयोग से इन बेजुबान जानवरों को मदद प्रदान करने की कोशिश कर रही है
इस दौरान विनोद मेघवंशी,मुजाहिद,कालू नायक,राकेश जाट,तुलसीराम वैष्णव,चुतुर्भुज जामेरा,सोहन लाल वैष्णव,कालू कुरैशी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!