12 मई के बाद कुछ सुधार होने लगेगा

न भूतो न भविष्यते ना कभी ऐसा हुआ और ना ही होगा आज की जो परिस्तिथियां है उसकी ज्योतिषके माध्यम से गणना इस प्रकार हैं जब जब शनि मकर राशि में प्रवेश करता है तब तब इसतरह की विपत्तियों का सामना करना पड़ता है हर 30वर्ष बाद शनि मकर राशि में प्रवेश करता है इस समय मंगल और गुरु की युति ने शक्ति बढ़ा दी ।5मई के असर हल्का और 12मई के बाद कुछ सुधार होने लगेगा लेकिन सितम्बर से पूर्व पूरी तरह स्तिथि मे सुधार नही आयेगा ।क्योकी शनि ढाई वर्ष रहता हैं तो पूरे विश्व मे अनुकूल वातावरण डेड से दो वर्ष लग सकते हैं भारत मे सितम्बर माह के पश्चात ही अनुकूलता आयेगी । 5 मई को मंगल कुंभ राशि में प्रवेश करेगा,और शनि व गुरु का साथ छोड़ देगा। 12 मई गुरु नीच का होकर वक्रि होगा तो लाभ देगा।29 जून को गुरु धनु राशि में प्रवेश कर रहा है जो की शनि का साथ छोड़ देगा। 23 सितंबर को केतु अपना स्थान छोड़ देगा।और शनि अपने घर में अकेला रहेगा ओर वो लाभ देगा।

रंजना शास्त्री
ज्योतिर्विद, अजमेर

error: Content is protected !!