भोजन सामग्री बाटने पर रोक लगाने का किया विरोध

भारतीय जनता पार्टी बजरंग मंडल उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज बगरु के द्वारा अजमेर कलेक्टर के द्वारा दिये गए आदेश की घोर निंदा की व राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री मंत्री व प्रधानमंत्री मंत्री को पत्र भेजकर पुनः व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू करने की मांग की।
पत्र में राजीव भारद्वाज बगरु ने बताया कि जब से लॉक डॉउन हुआ है तब से लगातार अजमेर की छोटी से छोटी संस्था मदद के लिए अपने हाथ बड़ा रही है और उनका एक मात्र उद्देश्य था कि शहर में कोई भूखा न सोए परन्तु जिस प्रकार का आदेश जारी कियागया है निश्चित इस से जरूरतमंद लोगों तक भोजन की व्यवस्था नही हो पाएगी जबकि प्रशासन के द्वारा समय समय पर जारी नियम शर्तों के आधार पर प्रशासन के द्वारा जारी परमिशन वाली संस्था लगातार राहत सामग्री के साथ दोनो समय का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा था जिसमे कई ऐसे वंचित परिवार है जिनके राशनकार्ड या राशनकार्ड है तो वो सरकार के द्वारा दिये जा रहे राशन सामग्री से लिंक ना होने कह कर वंचित किया गया है अजमेर में कई ऐसे परिवार है को कच्चे मकान में झुग्गी झोपड़ियों में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे है और आज भी उनको राहत सामग्री नही मिली है उन लोगो के लिए विभिन्न संस्था दो समय का भोजन उपलब्ध करा रही थी क्योंकि सुखी खाद्य सामग्री तो व्यक्ति अपने घर में रख सकता है या छुपा सकता है जिस से दुरुपयोग हो सकता है परन्तु भोजन के पैकिट का दुरुपयोग नही करके खाने में ही काम मे लेगा। सरकार से मांग की है कि जल्द इस आदेश को हटा अजमेर की जरूरतमंद को जनता राहत प्रदान की जाए।

राजीव भारद्वाज बगरु
उपाध्यक्ष भाजपा मंडल अजमेर
9928577734

error: Content is protected !!