आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणीय संस्था जवाहर फाउंडेशन ने बुधवाडा में मूक बधिर पक्षियों के लिये जवाहर फाउंडेशन की टीम ने 51 परिंडे लगाए। पूर्वांचल समिति के ट्रस्टी रजनीश वर्मा ने बताया कि जवाहर फाउंडेशन के प्रतिनिधि और युवा कांग्रेस अध्यक्ष *लॉक डाउन में जवाहर फाउंडेशन द्वारा डियर पार्क पुष्कर में हिरनो को चारा खिलाया*
अजमेर! वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संक्रमण के चलते लाँग डाउन में राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सचिन पायलट , गोपालन एवं खनिज मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया के आव्हान पर *जवाहर फाउंडेशन* द्वारा मुक पशु सेवा के अंतर्गत आज पुष्कर स्थित डियर पार्क में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री शिव कुमार बंसल के नेतृत्व में हिरनो को एक ट्रॉली हरा चारा खिलाया गया । के नेतृत्व में परिंडे राजकीय विद्यालय में पेड़ों पर,अस्पताल में,रामदेव जी के मंदिर पर ओर कब्रिस्तान में पेड़ो पर लगाये गये। टीम के सदस्यों द्वारा सभी परिंडो में पक्षियों के लिये नियमित पानी भरा जायेगा। नसीराबाद क्षेत्र में परिंडे लगाने का कार्य जारी रहेगा। इस दौरान वार्ड पंच शिवजी जाट,हेमराज कुर्डिया,मुजाहिद हुसैन, विनोद मेघवंशी, शंकर मेघवाल,अनिल लुवार आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि वैश्विक महामारी करोना आपदा के दौरान नसीराबाद क्षेत्र में 4000 फूड पैकेट और 2000 मास्क वितरित किए जा चुके हैं गायों को चारा और अन्य जानवरों की सेवा भी निरंतर जारी है