राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खेलकूद।प्रकोष्ठ महासचिव शैलेश गुप्ता राजीव गांधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल सीए प्रकोष्ठ, अध्यक्ष विकास अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, इफ्तिखार सिद्दीकी,समशुदिन, दिलीप शामतानी, राज मावर आदि कांग्रेस नेताओं ने जिलाधीश विश्व मोहन शर्मा को मेल द्वारा निवेदन किया है कि अजमेर जिले के अंतर्गत जितने भी बैंक आते हैं उनके अंदर व सभी बैंकों के एटीएम पर गार्डों की व्यवस्था की जाए गार्डों के हाथ में सेनेटाइजर दिया जाए जिससे जो भी उपभोक्ता बैंक में एटीएम पर जाए। उनको सनराइज किया जाए जिससे भविष्य में कोई कोरोना पॉजिटिव अगर आता है तो दूसरे लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सकता है। साथ ही बैंकों व एटीएम का समय-समय पर सनेटराइजर रोजाना किया जाना अति आवश्यक है क्योंकि