वुमन पावर सोसाइटी की प्रदेशाध्यक्ष अर्चना एंव उपाध्यक्ष कैलाश चौधरी का दिव्यऋषि ज्योतिषी एंव हेल्थकेयर बीकानेर राजस्थान के द्वारा समान करके अनुग्रहित किया गया। wps की मीडिया प्रभारी निशा पाण्डे ने बताया कि श्रीमती अर्चना सक्सेना व श्रीमती कैलाश चौधरी की तरफ से कोरोना वैश्विक महामारी की कठिन परिस्थितियों मे लोकडाउन के समय समाज कल्याण में निस्वार्थ योगदान रहा। वुमन पावर सोसाइटी की पूरी टीम की तरफ से हार्दिक अभिनंदन करते है और आपके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते है।