प्रत्येक ग्राम तक पँहुच रहा है सचिन सुरक्षा सन्देश – राठौड़

कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि “सचिन सुरक्षा सन्देश” कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत रावतसर व चवा में हर घर के लिये मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए गए।

कोविड-19 का असर सिर्फ शरीर पर नही पड़ता बल्कि मन मस्तिष्क पर भी पड़ रहा है। कोविड-19 अब कोरोना फोबिया को भी जन्म दे रहा है, पर आज हमें डरने की नहीं बल्कि सावचेत रहने की अधिक आवश्यकता है। यह बात युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ ने “सचिन सुरक्षा सन्देश” कार्यक्रम के ग्राम पंचायत चवा व रावतसर में कही ।
राठौड़ ने बताया कि इस समस्या को इसलिए भी समझना जरूरी है क्योंकि कोविड- 19 का असर देश-दुनिया मे लम्बे समय तक रह सकता है। ऐसे में हम सबको दृढ़ता से इस से लड़ने के लिए तैयार रहना बहुत जरूरी है।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत रावतसर में में टीकू राम सरपंच, करना राम, सुरजीत सिंह, गंगा राम, केसा राम,प्रताप सोनी, सोना राम भील ओर ग्राम पंचायत चवा में हरजी राम सारण, भँवर सिंह राजपुरोहित, वीर तेजा जी फ़ाउंडेशन के ललित सऊ, रघुनाथ राम, मनोज राजपुरोहित उपस्थित रहे ।

– गिरधर सिंह ( कार्यालय, श्री आज़ाद सिंह राठौड़)
– +91 96801 10611

error: Content is protected !!