अजमेर 16 जुलाई 2020 – अजमेर विकास प्राधिकरण की योजना हरिभाउ उपाध्याय नगर (मुख्य) राधा विहार कॉलोनी में गत् 01.07.2020 से संचालित शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर आज राधा विहार विकास समिति के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, सचिव अरविन्द गर्ग तथा मनोनित पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व मनवर खान कायमखानी सहित कॉलोनी के प्रमुख लोगो ने जिला कलेक्टर श्री प्रकाष राजपुरोहित से मुलाकात कर ज्ञापन दिया तथा आवासीय कॉलोनी में खोली गई शराब की दुकान को अविलम्ब बंद कराने का आग्रह किया।
जिला कलेक्टर श्री प्रकाष राजपुरोहित को दिये गये ज्ञापन में बताया गया कि 02.07.2020 को कॉलोनी वासियों ने शराब की दुकान के बाहर विरोध प्रदर्षन किया था। इसके बाद स्थानीय विधायक श्रीमान् वासुदेव देवानानी, प्रदेष कांग्रेस सचिव महेन्द्र सिंह रलावता, जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, जिला आबकारी अधिकारी एवं आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण को इस संबंध में ज्ञापन देकर इस आवासीय कॉलोनी से शराब की दुकान शीघ्र बंद कराने का आग्रह किया गया था। ज्ञापन में बताया गया कि उक्त दुकान के पीछे बाबा रामदेव का मंदिर है साथ ही पास में राजकीय विद्यालय स्थित है। उक्त दोनो स्थानो से खोली गई शराब की दुकान की दूरी नियमानुसार वांछित दूरी से कम है। उक्त सम्पत्ति अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा बाबा रामदेव के मंदिर के नाम आरक्षित रखी गई है। अतः नियमो को ताक मे रखकर ए.डी.ए. की आवासीय कॉलोनी में खोली गई शराब की दुकान को शीघ्र ही बंद कराया जाये।
विकास समिति के सचिव अरविन्द गर्ग ने बताया कि लगभग 15 दिवस पष्चात् भी अभी तक अवैध रूप से संचालित उक्त शराब की दुकान बंद नहीं किए जाने के कारण राधा विहार विकास समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में काफी रोष व्याप्त है। जिला कलेक्टर श्री प्रकाष राजपुरोहित ने उनसे मिले प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यो समिति अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, सचिव अरविन्द गर्ग, मनोनित पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल मनवर खान कायमखानी आदि को आष्वस्त किया कि इस सम्बन्ध में आबकारी विभाग से कार्यवाही कराकर अवैध रूप से खोली गई दुकान को बंद कराया जायेगा।