मण्डावर के ग्रामीणों की पहल आवारा निराश्रित गोवंश को एकत्रित कर गौशाला पहुँचाया

ग्राम पंचायत मण्डावर से रावली गुआर व रोहिड़ा क्षेत्र की आवारा निराश्रित 70 से अधिक गोवंश को देवगढ़ स्तिथ श्री गुरु सौभाग्य मदन गोशाला में अध्यक्ष केसरीमल बुरड ने सरपंच प्यारी रावत के आग्रह पट गौशाला में प्रवेश दिलाया। इस दौरान गौशाला प्रभारी निखिल कुमार मेहता, कोषाध्यक्ष महेंद्र मेहता, श्रीकांत पुरोहित, मुकेश भट्ट आदि उपस्तिथ थे। उनके संवर्धन एवं देखरेख का जिम्मा गौशाला ने उठाने का संकल्प दिलाया । जिससे कि गोवंश का बारिश के दौरान हाईवे पर जो एक्सीडेंट होते है बचेंगे व इसमें कमी आएगी। सरपंच प्यारी देवी रावत ने बताया कि ग्राम पंचायत मंडावर के रावली गुआर, रोहिड़ा के जागरूक ग्रामवासी तिलोकसिंह कमांडो , ललितसिंह, नोजीदेवी सुरेशसिंह, अर्जुन सिंह, परमेश्वरसिंह, हेमंतसिंह, टमुदेवी, कैलाशीदेवी, लक्ष्मी देवी , हरि सिंह, नरेंद्रसिंह, विक्रम सिंह सहित ग्रामीणों ने दो- तीन दिन की अथक मेहनत से सभी गोवंश को एक जगह एकत्रित किया। इसके बाद 70 से अधिक गोवंश देवगढ़ श्री गुरु सौभाग्य मदन गोशाला में प्रवेश दिलाया।

error: Content is protected !!