अमेजन पे ने आसान ऑनलाइन खरीद के साथ लॉन्च किया कार और बाइक इंश्योरेंस

बेंगलुरू, 24 जुलाई, 2020: अमेजन पे ने एको जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड के साथ साझेदारी में टू व्हीलर और फोर व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसियों की पेशकश कर बीमा क्षेत्र में अपना कदम रख दिया है। ग्राहक अब बिना कागजी कार्रवाई के दो मिनट से भी कम समय में इंश्योरेंस खरीद सकते हैं। प्राइम मैंबर्स को यहां अतिरिक्त डिस्काउन्ट के साथ ढेरों लाभ भी मिलेंगे।
अमेजन पे द्वारा एको के साथ साझेदारी में इंश्योरेंस खरीदने के अनुभव को आसान बना दिया गया है। यहां खरीदने की प्रक्रिया को सरल और समझने में आसान बनाया गया है, जो ग्राहकों को कुछ आसान स्टेप में इंश्योरेंस खरीदने में मदद करता है। यहां ग्राहकों को जीरो पेपरवर्क के साथ झंझट मुक्त क्लेम, एक-घंटे में पिक-अप, 3-दिनों में सुनिश्चित क्लेम प्राप्ति और चुनिंदा शहरों में 1 वर्ष की मरम्मत वारंटी, के साथ ही कम मूल्य के क्लेम के इंस्टेंट सैटलमेंट की सुविधा मिलती है। यह सब इसे ग्राहकों के लिए फायदेमंद बनाता है।
ग्राहक अमेजन पे पेज से ऑटो इंश्योरेंस खरीद सकते हैं या फिर इसके लिए सर्च कर सकते हैं। वे बेसिक डिटेल प्रदान कर कुछ आसान स्टेप्स में अपनी कार या बाइक के इंश्योरेंस के लिए क्वोटेशन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, वे जीरो-डेप्रिसिएशन, इंजन प्रोटेक्शन आदि जैसे ऐड-ऑन की सूची से अपने लिए बेहतर विकल्प का चयन कर सकते हैं। ग्राहक अमेजन पे बैलेंस, यूपीआई या किसी भी सेव किए गए कार्ड का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं। पॉलिसी उनके ईमेल के इनबॉक्स में 2 मिनट से भी कम समय में पहुंच जाएगी। पॉलिसी की एक प्रति आपके आर्डर पेज से भी डाउनलोड की जा सकती है।
लॉन्चिंग के मौके पर बोलते हुए, विकास बंसल, डायरेक्टर एवं हेड आफ फायनेंशियल सर्विसेज अमेजन पे इंडिया ने कहा “हमारा लक्ष्य अमेजन पे को अपने ग्राहकों के लिए भुगतान करने का सबसे विश्वसनीय, सुविधाजनक और पसंदीदा माध्यम बनाना है। इसके बेहतर अनुभव के चलते, अब और भी सेवाओं के लिए इसकी मांग बढ़ गई है। इस जरूरत को देखते हुए, हम एक ऑटो इंश्योरेंस प्रोडक्ट को लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं, जो किफायती और सुविधाजनक है, और एक आसान क्लेम अनुभव प्रदान करता है।”
एको जनरल इंश्योरेंस के सीईओ वरुण दुआ ने कहा, “हम अमेज़न पे के साथ साझेदारी में एक ऐसा ऑटो इंश्योरेंस पेश करते हुए बेहद खुश हैं, जिसे ग्राहक को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है। हम इस प्रोडक्ट को अधिक किफायती, सुलभ और आसान बनाते हुए ग्राहकों को खरीदारी से लेकर क्लेम तक एक बेहतर उपभोक्ता अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। यह लॉन्च अमेजन के साथ हमारी सफल साझेदारी में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और हम आगे की यात्रा को लेकर उत्साहित हैं।”
ग्राहक अब कुछ आसान स्टेप में कार और बाइक इंश्योरेंस खरीदने के लिए अमेज़न पे पेज पर जा सकते हैं या अमेज़न मोबाइल ऐप या मोबाइल वेबसाइट पर सर्च कर सकते हैं।

error: Content is protected !!