’पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि भरत वाटिका धोला भाटा अजमेर मैं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कि किया गया। कार्यक्रम में शहर जिला अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा जी, शहर मंत्री राजेश घाटे जी, हेमंत सांखला झलकारी बाई मंडल अध्यक्ष, संतोष मोर्ये, बीना टाक, रजनीश चौहान, विशाल वर्मा, सीमा गोस्वामी जी अमित चेनानी, राहुल खटुमरा, राजेश चौहान रोहित सोगरा’