450 परिवार के पहचान पत्र बनवाने के लिए ज्ञापन सौपा

आज दिनांक 19 अक्टूबर 2020 – उत्तर विधानसभा युथ कांग्रेस उपाध्यक्ष समीर भटनागर के नेतृत्व में वार्ड संख्या 76 पंचषील नगर में बी.पी.ए.एल क्वार्टर के करीब 450 परिवार के पहचान पत्र बनवाने के लिए जिला कलेक्टर महोदय व जिला मजिस्ट्रेट के नाम ज्ञापन सौपा गया।
यह जानकारी देते हुए समीर भटनागर ने बताया कि बी.पी.एल. क्वार्टर पंचषील के निवासी पहले लोहागल पंचायत समिति के अन्तर्गत आते थे और उनके पहचान पत्र लोहागल के नाम जुड़े हुए है लेकिन हाल ही में नगर निगम चुनाव के मध्यनजर जो परिसिमन हुआ है उसमें इन सभी के नाम वार्ड नम्बर 76 पंचषील नगर में आने चाहिये। लेकिन एक बार भी वहॉं पर इस सम्बन्ध में कोई कैम्प नहीं लगा जिससे यह ना तो लोहागल क्षेत्र के रहे और ना ही पंचषील क्षेत्र के रहे।
गाडिया लुहार समाज के अध्यक्ष रामलाल ने बताया कि हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में हमारे समाज के किसी भी व्यक्ति को वोट नहीं डालने दिया और यह कह कर टाल दिया कि आपका क्षेत्र उत्तर विधानसभा में लगता है जिससे हम अपने मत का सदुपयोग नहीं कर सके। इसी के चलते आज समाज के अध्यक्ष व युथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में माननीय जिला कलेक्टर महोदय व जिला मजिस्टेªट महोदय को ज्ञापन सौप कर इनके नाम जुड़वाने के लिए आग्रह किया गया।
ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष समीर भटनागर, जफर हाषमी, संजय भटनागर, प्रितम पाराषर, रजत, सन्नी सक्सेना, अपूर्व शर्मा, चिराग श्रीवास्तव, गौरव वैष्णव, शंकर लौहार आदि उपस्थित रहे।

(समीर भटनागर)
जिला उपाध्यक्ष
7737173717

error: Content is protected !!