केकड़ी 13 जनवरी(पवन राठी)राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में आज कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण का ड्राई रन किया गया। इस मौके पर चिन्हित 22 लोगों के टीकाकरण का ड्राई रन किया गया। चिकित्सा विभाग स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर के संयुक्त निदेशक डॉ एस एन धौलपुरिया एवं चिकित्सा विभाग अजमेर के जॉन डायरेक्टर डॉ इंदरजीत सिंह ने आज केकड़ी पहुंचकर कोविड वैक्सीन टीकाकरण के ड्राई रन का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने यहां बनाए गए गए वैक्सीन सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वैक्सीन टीकाकरण के ड्राई रन में लगे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और टीकाकरण की तमाम गतिविधियों के बारे में कर्मचारियों को विस्तारपूर्वक समझाया राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में बनाए गए टीकाकरण सेंटर में आज चिन्हित किया गया 22 लोगों पर वैक्सीन टीकाकरण का ड्राई रन किया गया इस मौके पर राजकीय जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉक्टर नेमीचंद जैन डॉ गणपत राजपुरी चिकित्सालय के उप नियंत्रक डॉ दुर्गेश रॉय डॉक्टर संजय जैन डॉक्टर उमंग सालोरिया डॉ सैयद असद अली, नर्सिंग अधीक्षक रफीक अहमद सहित वैक्सीनेशन कार्य में लगे कर्मचारी मौजूद थे आपको बता देगी 16 जनवरी से कोविड-19 का टीकाकरण कार्य शुरू होगा जिसके तहत यहां 100 लोगों को टीके लगाए जाएंगे उसकी तैयारी को लेकर आज किए गए ड्राई रन के तहत टीकाकरण की पूरी रिहर्सल की गई जिसके तहत वेटिंग रूम और वैक्सीनेशन रूम के बाहर गार्ड की नियुक्ति की गई जिसने वैक्सीन लगाने आने वाले व्यक्ति की जांच की और उन्हें अंदर भेजा गया बाद में वेरी फायर के कार्य में लगे कर्मचारियों ने लाभार्थी का डॉक्यूमेंट चेक किया जिसको ऑनलाइन फिल्म किया गया और मोबाइल पर ओटीपी चेक कर उनके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करने के बाद उन्हें टीकाकरण के लिए रूम में भेजा गया जहां पर टीके का ड्राई रन किया गया टीकाकरण के बाद फिर से ऑनलाइन कंफर्म किया गया किया गया बाद मे टीकाकरण के व्यक्ति को ऑब्जरवेशन रूम में आधे घंटे रोका गया और चेक किया गया कि उसे टीकाकरण के बाद कोई रिएक्शन के बाद कोई रिएक्शन वगैरा तो नहीं हुआ है शिक्षा विभाग के इन आला अधिकारियों ने अधिकारियों ने इन सब चीजों का भौतिक सत्यापन किया और अब देवरासन रूम रूम में यह जांच की गई कि यहां वह सब आवश्यक दवा मौजूद आवश्यक दवा मौजूद जो विपरीत परिस्थिति में काम में ली जाती है टीकाकरण के ड्राई रन में अस्पताल कर्मचारियों में अरविंद छिपा कन्हैयालाल टेलर अंकित उपाध्याय उमा शर्मा मधु राठौड़ रामसुख सेवर ने वैक्सीनेटर वेरी फायर आब्जर्वर के रूप में कार्य संपादित किया।