जिला स्तरीय कार्यक्रम में केकड़ी ब्लॉक की 20 महिलाओं ने दी प्रस्तुतियां

केकड़ी 8 मार्च(पवन राठी)
आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शिक्षा विभाग केकड़ी की 20 महिलाओं ने जिला स्तरीय सम्मान समारोह में जवाहर रंगमंच अजमेर में अपनी उपस्थिति दी है।
ब्लॉक स्तरीय महिला शिक्षा के दल को सेवानिवृत्त अतिरिक्त ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्री एस एन न्याति व अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर पंचायत समिति केकड़ी से रवाना किया गया।
इस मौके पर श्री न्याति ने कहा कि ब्लॉक में विशिष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को जिला परिषद,अजमेर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला है। महिला शक्ति आज विभिन्न क्षेत्रों में सफलता का परचम लहरा रही हैं।
ब्लॉक स्तर से श्रेष्ठ कार्य हेतु श्रीमती आशा मेहरा ,प्रधानाचार्य राउमावि धूंधरी को नामित किया गया है।
बालिका शिक्षा प्रभारी रंजना पाठक ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय दल में अध्यापिका मंच कोर ग्रुप की विजयलक्ष्मी गुप्ता, सौभाग्य नंदिनी, शीलू राजावत, सोनू कुमावत, नीलम धनजानी सहित 20 महिला शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

error: Content is protected !!