सदस्य पारख, निबन्धक वृष्णि का विदाई एवं सम्मान

अनुभव एवं लोक हित के दायित्वों के लिए सशक्त मंच राजस्व मण्डल
अजमेर, 9 अप्रेल। राजस्व मण्डल सदस्य महेन्द्र पारख एवं रजिस्ट्रार श्रीमती नम्रता वृष्णि के अन्यत्र स्थानान्तरण पर विदाई कार्यक्रम शुक्रवार को राजस्व मण्डल सभागार में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में राजस्व मण्डल सदस्यों एवं वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों अधिकारियों को भावभीनी विदाई दी गई। श्री पारख का जयपुर में भू प्रबंध आयुक्त तथा श्रीमती वृष्णि का जालौर कलक्टर के पद पर स्थानांतरण किया गया है।
अपने उद्बोधन में सदस्य श्री पारख ने राजस्व मण्डल को अपने अनुभवों एवं न्यायिक दायित्वों के लिए मद्ेदनजर सशक्त मंच बताते हुए कहा कि यहां का कार्यकाल उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा।
निबन्धक श्रीमती नम्रता वृष्णि ने अपने प्रशासनिक दायित्वों के अनुभवों को साझा करते हुए मण्डल प्रशासन की ओर से दिये सहयोग की सराहना की। सदस्य हरिशंकर गोयल ने लम्बित वादों के त्वरित निस्तारण के लिए विविध स्तरीय न्यायालयों से पत्रावलियों की मण्डल तक पहुंच सुनिश्चित करने पर जोर दिया। वहीं सदस्य बी.एल.मेहरड़ा ने मण्डल की ओर से किए जा रहे नवाचारों एवं कोर्ट प्रणाली में सुधार कार्यों को सराहा और पारदर्शितापूर्ण व्यवस्था को सभी के लिए लाभदायी बताया।
समारोह के आरंभ में राजस्व मण्डल के अतिरिक्त निबन्धक बी.एस. सान्दू ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। समारोह मे सदस्य एवं अधिकारीगण की ओर से विदाई गीत व विचार भी व्यक्त किए गए।
कार्यक्रम में सदस्य श्री हरिशंकर गोयल, श्री रामनिवास जाट, श्री बी.एल.मेहरड़ा, रवि डांगी, गणेश कुमार, पंकज नरूका, सुरेन्द्र पुरोहित, अतिरिक्त रजिस्ट्रार बी.एस. सान्दू, उप रजिस्ट्रार श्रीमती दीप्ति शर्मा, भावना गर्ग, श्रीमती प्रिया भार्गव, अतिरिक्त रजिस्ट्रार श्रीमती रेखा शर्मा (जीपीएफ), श्री वरदराजन (आई.टी.), उप वित्तीय सलाहकार श्री सूरजप्रकाश मांेगा, एसीपी श्री देवेश बाड़मेरा, एएलआर श्री महेश चन्द गौड, पीआरओ श्री पवन शर्मा ने बुके, स्मृति चिह्न भंेट कर श्रीमती वृष्णि व श्री पारख का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन उप रजिस्ट्रार श्रीमती भावना गर्ग ने किया।

error: Content is protected !!