आज भीलवाड़ा की वार्ड नंबर 8 की कांग्रेस प्रत्याशी रानी दुबे को जवाहर फाउंडेशन की ओर से आम जनों को बांटने के लिए मास्क दिए गए
जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार प्रत्येक वार्ड के कॉन्ग्रेस के हारे-जीते प्रत्याशी को “नो मास्क नो मूवमेंट” के बोर्ड और मास्क भेंट किए गए
वार्ड 8 की प्रत्याशी श्रीमती रानी दुबे ने रिजु झुनझुनवाला और जवाहर फाउंडेशन की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया
पूर्वांचल जन चेतना समिति के अध्यक्ष डॉ अशोक सिंह को भी पूर्वांचल समाज में बांटने के लिए मास्क भेंट किए गए
इस अवसर पर विभिन्न वार्डों से आए पार्षद एवं पार्षद प्रत्याशियों को भी मास्क अपने-अपने क्षेत्रों में वितरण करने के लिए फाउंडेशन की ओर से दिए गए
यह मास्क गरीब असहाय निर्धन और जरूरतमंदों को वितरण करने के उद्देश्य से पूर्वांचल समिति और वार्ड 8 की प्रत्याशी को दिए गए और आम जनों को मास्क पहनने के लिए बार बार हाथ धोने और 2 गज की दूरी का संदेश आम जन तक पहुंचाने का आग्रह किया
इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन के सदस्य हारून रंगरेज ,पुष्पेंद्र लोढ़ा, आरके जैन ,मोहित गोस्वामी, महावीर पारीक, गौरव जैन ,धर्मेंद्र कोठारी और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे