ब्यावर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत ब्यावर नगरपरिषद परिसर में गुरूवार को आयोजित शिविर में संबंधित जरूरतमंद व्यक्तियों को राहत प्रदान की गई। नगर परिषद आयुक्त राजेन्द्रसिंह चारण ने बताया कि शिविरार्थियों के हितार्थ परिषद स्टाफ के साथ-साथ राजस्व पटवारियों की टीम मुस्तैदी से जुटे रहें। शिविर में 107 जन्म व मृत्यु संबंधी 107 प्रमाण पत्रा बनाए गए, आवासीय भवन निर्माणार्थ 29 स्वीकृतियां ज़ारी प्रदान की गई एवं 96 पट्टे ज़ारी कर जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित किया।
परिषद के सहायक अभियन्ता ओ0पी0ढीढवाल ने जानकारी में बताया कि गुरूवार को शिविर में नगरीय विकास कर की 53607 रूपये तथा बकाया गृहकर वसूली से 6481 रूपये की आय अर्जित हुई। शिविर में भवन निर्माण अनुमति चाहने संबंधी 9 आवेदन, कच्ची बस्ती आवंटन हेतु 7 तथा स्टेट ग्रान्ट एक्ट के तहत 6 आवेदनपत्रा किये गए। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभागीय टीम ने आस्था कार्ड बनवाने व पालनहार योजना से लाभान्वित कराने हेतु एक-एक आवेदन भराया गया।
अभियान के तहत ब्यावर नगरपरिषद कार्यालय परिसर में शहर के सभी वार्डाे के लोगों को राहत प्रदान करने हेतु शिविर लगेगा। सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य एवं आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण ने शहरवासियों से शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
प्रशासन गांवों के संग अभियान हेतु मसूदा में आवश्यक बैठक
ब्यावर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आगामी 10 जनवरी से 28 फरवरी तक चलने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान-2013 में विभिन्न विभागां द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्या को त्वरित गति से निस्तारण बाबत् एसडीओ मसूदा ने अपने क्षेत्राधीन समस्त विभागां के अधिकारियों की पंचायत समिति मसूदा भवन में आज 21 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे बैठक आहूत की है।
एससडीओ मसूदा के अनुसार विभागीय अधिकारियांे को हिदायत दी गई है िक वे उपखण्ड स्तरीय बैंठक में इस बैठक में आवश्यक रूप में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे तथा साथही प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगने वाले शिविरों में कार्य करनेवाले अपने विभाग से संबंधित अधिकारियांे / स्टाफकर्मियों की नियुक्ति संबंधी आदेश ज़ारी कर इसकी प्रति (मय उनके मोबाईल नम्बर सहित) अपने साथ आवश्यकरूप से बैठक में लेकर आएंगे।
सभापति द्वारा वार्ड नं. 43 में सी0सी0रोड़ निर्माण का शुभारम्भ्
ब्यावर। शहर के वार्ड्र नं.43 की शिवकॉलोनी में सी.सी. रोड़ बनाने संबंधी कार्य का गुरूवार को नगरपरिषद सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य द्वारा शुभारम्भ्। किया गया। वार्ड पार्षद श्रीमती सम्पति बोहरा की अध्यक्षता में तथा सुभाष चौधरी, धन्नी बेगम, मोमा पोपावत, लीला प्रजापत, शान्तिलाल सिंगारिया, बिरदासिंह, दीपू काठात व दलपत मेवाड़ा आदि मौजूद थे।
इस मौके आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित वार्डवासियों ने वार्ड पार्षद श्रीमती बोहरा तथा मुख्यअतिथि सभापति श्री मौर्य का स्वागतकर आभार दर्शाया। पार्षद सम्पति बोहरा ने बताया कि वार्ड की शिव कॉलोनी की गली नं. 2, 3,4 व 5 में बनने वाली इस करीब 500 मीटर लम्बी सी.सी. रोड़ पर लगभग 20 लाख रूपये की लागत आएगी। मुख्य अतिथि सभापति डॉ0 मुकेेश मौर्य ने इस मौके पर अपने उदगार करतेहुए िक वे शहर के विकास केलिए कटिबद्ध हैं तथा उनके द्वारा वार्डवासियों को आश्वस्त किया गया है कि देलवाड़ा रोड़ से शिव कॉलोनी होतेहुए मसूदा रोड़ के लिंक रोड़ का डामरीकरण कार्य भी कराया जाएगा।
पतंग उड़ाने पर प्रतिबन्ध
ब्यावर। ब्यावर नगर परिषद सीमा में प्रातः 6 से 8 बजे एवं सायं 5 से 7 बजे की अवधि मंे पतंग उड़ाने पर प्रतिबन्ध होगा एवं प्लास्टिक अथवा अन्य सिन्थेटिक्स धागे से बने मांझा या जहरीले पदाथ् जैसे लोहा, ग्लास पावडर इत्यादि से बने धागे का निर्माण, विपणन व उपयोग किया जाना भी प्रतिबंधित किया गया है। आयुक्त नगरपरिषद राजेन्द्र सिंह चारण ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय जयपुर की खण्डपीट दीवानी याचिका (पीआईएल) डीबीसीडब्ल्यूपी संख्या 15793/11 श्री महेश अग्रवाल बनाम राज्यसरकार व अन्य में दिनांक 22 अगस्त 2012 रिपोर्टेबल में पारित निर्णय के परिप्रेक्ष्य एवं प्रभावी पालना में उक्तानुसार प्रतिबन्ध ब्यावर में भी लगाया गया है।