रियां बड़ी मे कि माहविधालय कि मांग

रालोपा प्रतिनिधि मंडल रालोपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट विजय पाल राव के नेतृत्व मे रालोपा सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल से मुलाकात कि तथा अपनी मांग का लिखित में ज्ञापन सौपा ज्ञापन में बताया कि रियां बड़ी बायपास रोड़ व अखवास से रोहिसी, भैसडा़ से लाडवा, बेड़ास खुर्द से अरनियाला, धामणियां से बग्गड़,झिटिया से भैसड़ा व झिटिया से किरो कि ढाणी होते हुए रोहिसा रोड़ का निमार्ण व कही गांव ढाणी मे नलकूप कि मांग कि।रालोपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट विजय पाल ने रालोपा सुप्रमो हनुमान बेनिवाल से रियां मे सिविल न्यायालय, राजकीय माहविधालय बनाने कि मांग कि बेनिवाल ने सभी कार्य बहुत जल्दी कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल मे रालोपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट विजय पाल राव, रालोपा नेता कुम्माराम चौयल, बिजाथल संरपच सग्राम सिंह बोरानिया, रोहसा संरपच राजु गोड़, सुरेश माकड़, अजुर्न गोदारा, महेंद्र चौधरी, पुखराम ग्वाला आदी मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!