जयमहल पैलेस के खास व्यंजनों का लुत्फ लीजिए अब घर बैठे Qmin के साथ

जयपुर, जुलाई 2021- जयपुरवासी अब अपने घर पर विश्वस्तरीय व्यंजनों का अनुभव ले सकते हैं। फूड डिलिवरी ऐप Qmin जय महल पैलेस, जयपुर के मशहूर रेस्टोरेंट्स की सिग्नेचर डिशिज़ को उपभोक्ताओं के घर तक पहुंचा रहा है। मल्टी क्वीज़ीन ऑल-डे-डाइनिंग द मार्बल आर्क भारतीय, पश्चिमी और एशियाई व्यंजन परोसता है; जबकि गियार्डिनो इटली के पारंपरिक व्यंजन परोसता है तथा सिनामॉन राष्ट्रीय रेस्टोरेंट है जिसके विस्तृत मेन्यू पर परंपरागत एवं आधुनिक शैलियों का संगम दिखाई देता है। Qmin कम्फर्ट में शामिल हैं दिलकश कॉम्बो भोजनों के विशिष्ट विकल्प, गुड मूड फूड और ऐसे व्यंजन जो आपको नोस्तालजिक महसूस कराएंगे।
जयपुर व अजमेर क्षेत्रों के एरिया डायरेक्टर श्री अशोक राठौड़ ने कहा, ’’ऐतिहासिक जय महल पैलेस तीन दशकों से विविधतापूर्ण व्यंजनों एवं अभिनव खानपान में अग्रणी रहा है। यह हमारे लिए गौरव का विषय है की हम अपने सिग्नेचर रेस्टोरेंट्स से अपने अतिथियों के घरों तक उम्दा खानपान का अनुभव पहुंचा पा रहे हैं। इसके तहत विशेष भोजन तैयार किया जाता है जिसमें इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हर्ब, मसालों व अन्य सुपरफूड्स का उपयोग किया जाता है। विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के अलावा हम यह सुनिश्चित करते हैं की हमारे अतिथियों को भोजन डिलिवरी का खास अनुभव प्राप्त हो इसलिए हम सुरक्षा एवं हाइजीन के प्रोटोकॉल्स का पूरा ध्यान रखते हैं।’’
Qmin प्रामाणिक इटैलियन व्यंजन प्रस्तुत करता है जैसे फ्रैश गौरमे पित्सा, उम्दा होममेड पास्ता और स्वादिष्ट डैज़र्ट – ये सब आते हैं आपके पसंदीदा गियार्डिनो रेस्टोरेंट से। प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट सिनेमॉन पेश करता है सिग्नेचर शाकाहारी एवं मांसाहारी व्यंजन जैसे नज़ाकत से फ्लेवर किए गए और मुंह में घुल जाने वाले कश्मीरी सीख कबाब, अंगेठी मुर्ग टिक्का और विविध शाकाहारी विकल्प जैसे पनीर मिर्च पुदीना टिक्का एवं दही के कबाब। क्षेत्रीय व्यंजनों में शामिल हैं- मशहूर गोश्त कछवा, सिनामॉन चिकन करी, कच्चे गोश्त की बिरयानी, दाल सिनामॉन आदि। आपके पसंदीदा मार्बल आर्क रेस्टोरेंट में मिलने वाली एशियाई डिशिज़ में शामिल हैं- थाई करी, कुंग पाओ चिकन और कई प्रकार के चावल एवं नूडल्स।
इंडियन होटल्स कंपनी का गौरमे डिलिवरी प्लैटफॉर्म है Qmin जिसने अपना एक वर्ष पूरा कर लिया है। इस प्लैटफॉर्म ने अपनी पहली सालगिरह के मौके पर देश भर में उपभोक्ताओं को 10 लाख भोजन डिलिवर करने का आंकड़ा पार किया। 2020 में लांच किए गए Qmin ने 16 शहरों में 35 होटलों और 65 आईएचसीएल रेस्टोरेंट्स से 1860 प्रकार के व्यंजन ग्राहकों तक पहुंचा कर लोगों का दिल जीत लिया है। सुरक्षा एवं हाइजीन के कड़े प्रोटोकॉल्स में शामिल हैं- सम्पर्क रहित डिलिवरी और डिलिवरी कार्यकारी द्वारा रक्षात्मक गियर का अनिवार्य उपयोग तथा वाहनों को भी पूरी तरह सैनिटाइज़ किया जाता है। खाने की पैकेजिंग ईकोफ्रैंडली होती है जिसमें बायो-डिग्रेडेबल सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है तथा खाने को संरक्षित रखने के लिए इंसुलेशन बॉक्स का उपयोग होता है।
आप भी उत्कृष्ट खानपान का आनंद लें; Qmin एप्प से ऑर्डर करें जो ऐंड्रॉइड प्रयोक्ताओं के लिए गूगल प्ले स्टोर तथा आईओएस यूज़र्स के लिए ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।
आप टोलफ्री नंबर 1800 266 7646 पर कॉल कर के भी ऑर्डर दे सकते हैं।

error: Content is protected !!