7/7/2021 को हमारे घर पर एसीबी की रेड हुई यह रेड एक साजिश के तहत की गई और राजनीतिक प्रेरित है जिस जमीन के बाबत यह झूंठी शिकायत हुई है उस जमीन पर रोज़ रात को बड़े बड़े डम्पर आते थे जिससे क्षेत्रवासियों को जान का खतरा रहता था रात को कई बार खम्बे टूटे बारबार सड़क भी क्षतिग्रस्त हुई इसकी शिकायत बराबर ada नगरनिगम और पुलिस थाने में 100 नंबर पर करी जिससे डम्पर आने रुक गए याहा यह भी उल्लेखित करना जरूरी जो कृषि भूमिं बेची जा रही है वह एग्रीकल्चर है और सरकारी जमीन को कब्ज़ा करके बेचने की भी साज़िश रची जा रही इसलिए इस जमीन की जांच करी जाए
2.एसीबी ने जो हमे रिपोर्ट दी उसमे खुद लिखा है कि बिना वारंट के हमने इसलिए रैड की पैसा खुर्द बुर्द कर देते पर उन्हें हमारे घर से कुछ नही मिला
3 यह जो भी साज़िश रची गई है शिकायकर्ता इसकी आड़ में सरकारी जमीन भी बेच सके और कृषि भूमि भी
4 हम जल्द से जल्द इसमें मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे जो भी इसमें शामिल है उन लोगो पर
5.अगर रिश्वत ही लेनी होती तो इतनी ada नगरनिगम में शिकायत नही करते
6.अगर आपको शिकायतों की प्रति लेनी हो तो आप मुझसे ले सकते है
नीतू मिश्रा
पार्षद वार्ड नं 41
7340456666