लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा हरियाली अमावस्या के दिन दिनाँक 8 अगस्त को प्रातः8 बजे क्लब के पूर्व सचिव लायन कमल जी बाफना के सहयोग से नागफानी स्थित आनंद गोपाल गऊशाला में तीन सौ से अधिक गऊमाताओं को हराचारा अर्पित किया गया
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट के मुख्य आथित्य में एवम पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी के संयोजन में सेवाकार्य सम्पन्न करवाया गया
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट ने इस अवसर पर कहा कि हरियाली अमावस्या के दिन दान का विशेष महत्व होता हैं साथ ही लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा नियमित रूप से चलाई जा रही जीवदया की श्रृंखला को प्रशंसनीय प्रयास बताया
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर क्लब के पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी, पूर्व सचिव लायन कमल बाफना,लायन विनय लोढा,लायनेड शिमला बाफना आदि ने गऊमताओ को हराचारा अर्पित किया
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव