भा ज पा कार्यकर्ताओ ने पं.दीनदयाल की जयंती गौ सेवा कर एवम भोजन पैकेट वितरित कर मनाई

केकडी 25 सितंबर,(पवन राठी)
भाजपा प्रदेश व जिला नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा शहर मंडल केकडी द्वारा आज शनिवार को एकात्म मानववाद के प्रणेता व जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती का आयोजन केकडी शहर मे सभी बूथों के साथ शक्ति केन्द्रों पर मनाई गई, दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के भीष्म पितामह कहे जाने वाले वह अजय सरपंच चतुर्भुज सिंह राठौड़ भीमरा वास का स्वागत किया गया व उनके कर कमलों से आवश्यकता वाले लोगों को भोजन पैकेट वितरित किए गए। सबसे पहले अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा देवगावं गेट के पास स्थित गौशाला मे गायो को गुड व चारा खिलाकर शुरुआत की गई तत्पश्चात क्रमवार अजमेर रोड कृष्णा नगर, भैरु गेट चुंगी नाका बालाजी डीजल,अजमेर रोड कृष्णा नगर, पोकी नाडी बालाजी,बडपीपलेश्वर महादेव खिडकी गेट,राजपुरा रोड नीलम मैरिज गार्डन के पास,सूरजपोल गेट बाहर आदि स्थानों पर श्रद्धापूर्वक पुष्पाजंली अर्पित कर मनाई गई।
इस अवसर पर भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अजातशत्रु थे तथा प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे व आप एकात्म मानववाद के प्रणेता व अन्त्योदय योजना के प्रेरित थे आपके जीवन के व्यक्तित्व से हमें प्रेरणा लेकर राष्ट्र की सच्ची सेवा करने का प्रण लेने की जरुरत है।
मंडल अध्यक्ष अनिल राठी ने भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा के दीनदयाल जी उपाध्याय का जन्म काफी कष्टों से भरा हुआ था अल्पकाल में ही उनके माताजी पिताजी उनको छोड़कर चले गए मेधावी रहे दीनदयाल उपाध्याय ने प्रथम श्रेणी से अपनी परीक्षा उत्तीर्ण कर उच्च शिक्षा ग्रहण की और उनके मन में राष्ट्रभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी थी इस हेतु उन्होंने जनसंघ की स्थापना काल से ही गांव गांव ढाणी ढाणी तक राष्ट्रवाद की विचारधारा का प्रचार प्रसार किया और अंत्योदय के प्रणेता थे उनका मानना था कि अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति का पहले विकास होना चाहिए इसी को मूर्त रूप देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी सहायता जो पहले बिचौलिए हड़प कर जाते थे उसको सीधे बैंक खातों में पहुंचाना प्रारंभ किया चाहे वह किसान सम्मान निधि हो उज्जवला योजना गैस कनेक्शन हो शौचालय निर्माण हो प्रधानमंत्री आवास हो और अब घर घर जल व नल कनेक्शन के लिए योजनाएं चल रही है किसान सम्मान निधि भी सीधे किसानों के खाते में आ रही है अतः सभी से आग्रह है कि दीनदयाल जी के पदचिन्हों पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी व देश को मजबूत करने का संकल्प लें। कार्यक्रम को
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, एससी मोर्चा जिला महामंत्री धनराज नायक, मंडल महामंत्री रामबाबू सागरिया,कमल साखलां, पूर्व मंडल अध्यक्ष किशनलाल डसाणिया,बलराज मेहरचंदानी, पार्षद राजेंद्र चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मजयती पर जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट भी वितरित किये गये।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री रायचदं बागडी, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूनम कंवर राठोड,युवा मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष व पार्षद मनोज कुमावत, जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर, वरिष्ठ नेता रामदेव माली, मंडल उपाध्यक्ष विमला डसाणिया,महामंत्री अर्जुन सिंह शक्तावत,मंञी सुरेश सैन,आईटी प्रमुख रोहन राठी,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष श्रीराम आचार्य, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनिता राठी,किसान मोर्चा अध्यक्ष पप्पू माली, एससी मोर्चा अध्यक्ष महेश नायक, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष दीपक जैन, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जाकिर मंसूरी,
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल, पार्षद कैलाश चौधरी,सुरेश बोयत,मिश्रीलाल डसाणिया,सुरेश कुड़ी, सुखलाल जाट पूर्व पार्षद रामलाल डसाणिया, धनराज कच्छावा, ज्ञानप्रकाश राठी,निजाम मंसूरी,रईस मंसूरी,मोहम्मद सईद, प्रियणक दाधीच,केदार शर्मा,शांतिलाल नायक, अमन सोनी,कार्यकर्ता विनोद विजय, रोहित जागिडं,बंटी माली,सुरेश कूडी महावीर राठी,सांवर लाल जाट,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

error: Content is protected !!