बच्चो को ड्रेस व मिठाई वितरण

अजमेर 28-09-2021 | निराक्षित लोगो की सहायता समाजसेवा का अनुपम उदाहरण हैं। यह उत्साह समाज में नई ऊर्जा का संचार करता है।राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा 19 झुग्गी बस्तियों ( ट्रांसपोर्ट नगर, मांगरी की ढाणी,तबीजी, रेड़िया की बस्ती,माखुपुरा, सोमलपुर, कोटड़ा,लोहागल,कबीर नगर, एमडीएस यूनिवर्सिटी नाथ बस्ती,कायड़ बस्ती,नाचन बावड़ी,काजीपुरा, हाथीखेड़ा,चंद्रप्रभुनगर,भोपा बस्ती, पुष्कर, मोती सर, गंहेड़ा) में 500 बच्चों को जिनकी उम्र 3 साल से 11 साल के बीच हो उन सभी बच्चो को नई ड्रेस, शूज व मिठाई का वितरण किया गया। इससे बच्चो के चेहरे खिल गए। साथ ही साथ संस्था के कार्मिकों ने बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। घुघरा के सरपंच सरजान जी डोडियाना के सरपंच मेता चिता जी और तबीजी के सरपंच राजेंद्र जी ने संस्था की प्रशंशा की ओर आभार व्यक्त किया ।राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस. एन.शर्मा के अनुसार अब तक 1500 से अधिक बच्चो को इस प्रकार के उपहार का लाभ प्राप्त हुआ । कार्यक्रम में संस्था के कार्यकर्ता महेश ,तोताराम,सरोज ,रवि,सहित अन्य मौजूद थे

error: Content is protected !!