लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा शरद पूर्णिमा दिवस पर समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम क्लब की संस्थापक सदस्य लायन मधु पाटनी के सहयोग से गंज क्षेत्र,नसिया जी क्षेत्र व लोंगिया मोहल्ला के पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले आठ परिवार के तेरह ऐसे बच्चो को शाला गणवेश एवम स्कूल बैग भेंट किए जिनके पास इन दोनों सुविधा का अभाव था अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि जिन जरूरतमंद परिवार ने क्लब के पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी से इन सुविधा की मांग की उन्हें क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट व क्लब के निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन के सानिध्य में सेवा सहयोग प्रदान किया गया
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव