पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने एवं सेवा में स्थाईकरण करने संबंधी निर्णय लिये गये

श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्थापना समिति की बैठक में पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने एवं सेवा में स्थाईकरण करने संबंधी निर्णय लिये गये

अजमेर, दिनांक 20.10.2021। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिला स्थापना समिति की बैठक में राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2016 (संषोधित) प्रतीक्षा सूची अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र लेवल द्वितीय अंग्रेजी के पद पर चयनित 5 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिये जाने एवं अध्यापक सीधी भर्ती 2016 एवं 2018 के अन्तर्गत नियुक्त 14 अध्यापको का 2 वर्ष का परिवीक्षाकाल सफलतापूर्वक पूर्ण होने के कारण सेवा में स्थायीकरण किये जाने का निर्णय लिया गया। आगामी जिला स्थापना समिति की बैठक में अनुकम्पा नियुक्ति एवं कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती 2013 के प्रकरण को रखा जायेगा।

श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जनसुनवाई कर पहुंचाई गई आमजन को राहत
अजमेर, दिनांक 20.10.2021। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में दिवस बुधवार दिनांक 20.10.2021 को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में सदैव की भांति प्राप्त प्रकरणो की प्रकृति अनुसार कार्यवाही कर आमजन को तत्काल राहत पहुंचाने का कार्य किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। प्रार्थीया श्रीमती गौरा देवी मूण्ड, जिला परिषद सदस्य, अजमेर ने अवगत कराया कि नरेगा के टेण्डर नही होने के कारण सरकार की योजनाओ के विकास कार्य नही हो पा रहे है। अतः प्रार्थीया ने किषनगढ़ पंचायत समिति की 6 ग्राम पंचायतों को नरेगा कार्य हेतु अटैच करने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद, अजमेर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। प्रार्थी श्री सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बडल्या, जिला अजमेर ने अवगत कराया कि ग्राम बडल्या में स्थित राजकीय विद्यालय की भूमि खैवट खतौनी संख्या नई 1221 पुरानी 972 के खसरा नं. 5265 के आधे हिस्से पर वर्तमान सरपंच ज्ञानसिंह रावत व उसके परिवारजनो ने अवैध अतिक्रमण कर वहां पर मोबाईल टावर व चार दिवारी का निर्माण करवा लिया है। प्रार्थी श्री सुरेन्द्र सिंह ने अतिक्रमण करने वालो के विरूद्ध उचित कानूनी कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद, अजमेर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। प्रार्थीया श्रीमती शकुन्तला ने नियुक्ति पत्र दिनांक 27.06.2017 की पालना में उक्त आदेष में पदस्थापित स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति प्रदान करने एवं समस्त परिलाभ का भुगतान करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद, अजमेर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया। प्रार्थी श्री रामेष्वर लाल कुमावत निवासी राजारेडी, किषनगढ़ जिला अजमेर ने ग्राम सिलोरा की आबादी भूमि खसरा नं. 162/59 पर अतिक्रमणकारियों द्वारा व पंचायत समिति द्वारा मिलीभगत कर किये गये अतिक्रमण को तुड़वाकर सरकारी सम्पति घोषित किये जाने बाबत् निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद, अजमेर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
बैठक में श्री गौरव सैनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री मुरारी लाल वर्मा, अति.मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री प्रफुल्ल चौबीसा, अतिरिक्त निदेषक समाज कल्याण विभाग, श्री हंेमत स्वरूप माथुर, अति.निदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री सचिन कायड़े, कृषि अनुसंधान अधिकारी (रसा.), कृषि विभाग, अजमेर, श्रीमती पुष्पा सिंह जिला आयोजना अधिकारी, श्री अरूण कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक षिक्षा, अजमेर, श्री अनिल अरोड़ा, सहायक अभियन्ता, डॉ. मोहित देवल, प्रभारी (दवा), चिकित्सा विभाग, अजमेर, श्री आई.सी. खण्डेलवाल, अधिषाषी अभियंता (वाटरषैड), श्री धारू सिंह चौहान, वरिष्ठ लेखाधिकारी, जिला परिषद, अजमेर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!