लायंस क्लब अजमेर आस्था के सदस्य कोटड़ा स्थित अपनाघर मूक बधिर एवम दृष्टिबाधित आवासीय विद्यालय पहुचे जहाँ सभी आवासीय विद्यालय में रहने वाले 65 दिव्यांगों की आवासीय व्यवस्था का अवलोकन करते हुए सभी दिव्यांगों की कुशलक्षेम पूछी व उनके द्वारा बताई गई आवश्यकताओं की जानकारी ली
अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर क्लब के साथी लायन रोहित अग्रवाल लायनेड मीनल अग्रवाल के एवम क्लब के उपाध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर के संयोजन में मिष्ठान युक्त भोजन की सेवा भेंट की गई
सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक ने सेवा सहयोगी अग्रवाल दम्पत्ति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि क्लब सदस्यो,भामाशाहो एवम समाजसेवियों के सहयोग से लगातार जरूरतमंद एवम पीड़ितों की सेवा की जा रही है ।
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव