बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

23 अक्टूबर 2021 शनिवार को विश्व हिंदू परिषद अजमेर महानगर द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाधीश महोदय को ज्ञापन दिया गया। जिसमें गत दिनों बांग्लादेश में सुनियोजित ढंग से षडयंत्र पूर्वक वहां निवास करने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं पर किए जा रहे अमानवीय अत्याचारों पर आक्रोश व्यक्त किया गया। महानगर अध्यक्ष डॉ अशोक मेघवाल तथा महानगर बजरंग दल संयोजक ओम राय ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि गत दिनों दुर्गा पूजा के समय बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं के धार्मिक अनुष्ठान को विधर्मियों द्वारा दूषित किया गया पांडाल को आग लगा दी गई उसके साथ ही संपूर्ण बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, हिंदुओं की हत्याएं की जा रही है, हिंदू महिलाओं के साथ दुराचार किया जा रहा है तथा उनकी संपत्ति को लूटा जा रहा है। ऐसी स्थिति में बांग्लादेश में निवास करने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं की स्थिति अत्यंत शोचनीय हो गई है। वहां का प्रशासन भी मूकदर्शक बना हुआ हिंदुओं की सुरक्षा नहीं कर रहा। ऐसी स्थिति में विश्व हिंदू परिषद सहित सारे हिंदू समाज में अत्यंत आक्रोश है। महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन के द्वारा विश्व हिंदू परिषद यह मांग करता है कि भारत सरकार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से इस मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हस्तक्षेप करते हुए बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाकर वहां निवास करने वाले हिंदुओं के अस्तित्व,सम्मान मंदिरों तथा उनकी संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी उत्तम चंद पंवार, संजय तिवारी, शेखर उबाना, दिलीप सिंह गौड़ ,नीरज पारीक तथा अन्य कार्यकर्ता गण भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!