अखिल भारतीय जैन युवा फैडरेशन शाखा अजमेर की और से आज सिविल लाइंस स्थित 1008 दिगंबर जैन शांतिनाथ जिनालय अजमेर में प्रतिमाह आयोजित होने वाली क्रमिक मासिक पूजन कार्यक्रम के तहत सामूहिक अभिषेक एवं पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रवक्ता विजय पांड्या ने बताया कि प्रातः 7:15 से 8:15 तक अभिषेक एवं शांतिधारा के पश्चात् प.विशालजी लूहाडिया के निर्देशन में देव शास्त्र गुरु पूजन, संभवनाथ भगवान की पूजन और चन्द्रप्रभु मूलनायक शांतिनाथ एवं महावीर भगवान की समुच्चय पूजन की गई।इसके बाद विश्व शांति पाठ क्षमापना पाठ आदि आयोजित हुए। इस अवसर पर अजयजी दनगसिया ने मन्दिर की अतिशय के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि यहां की सभी प्रतिमाएं नेमावर इन्दौर में आयोजित पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में आचार्य विद्यासागरजी महाराज के द्वारा मंत्रित एवं प्रतिष्ठित की हुई विधिनायक एवं मूलनायक प्रतिमा है। विशेष नियमो का पालन करने वाले व्यक्तियों द्वारा ही यहां पर अभिषेक किया जाता है। जैन युवा फेडरेशन अजमेर शाखा के सचिव सुरेश गदिया ने बताया कि संस्था द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य युवा वर्ग में धर्म के प्रति रुचि जागृत करना व नई पीढ़ी में धार्मिक संस्कारों के बीजारोपण द्वारा धर्म व धर्म के आयतनो के प्रति महिमा व बहुमान उत्पन्न करना है। साथ ही यह भी अपील की गई कि जो सदस्य इस कार्यक्रम में सम्मिलित ना हो पाए वह आगामी माह में होने वाले कार्यक्रम के प्रति अपना उत्साह दिखाते हुए अभी से आने का मानस तैयार करें। अध्यक्ष संजय सोनी द्वारा उपस्थित सदस्यों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। एवं सभी से प्रति माह इसी प्रकार उत्साह के साथ कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम के पश्चात दनगसिया परिवार की और से सभी उपस्थित सदस्यों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई और आगे भी इसी तरह मासिक सामुहिक आयोजन करने का निवेदन किया ।इस अवसर पर दनगसिया परिवार के राजेंद्र अजय विजय एवम परिवार के सभी सदस्य एवं दिगम्बर जैन युवा फैडरेशन के संजय सोनी, सुरेश गदिया, अजीत जैन, प्रीतम सेठी, विजय पांड्या किशोर कासलीवाल, राकेश गदिया, संजय दोषी, चर्चित गदिया, मनोज पाटनी, वीरेंद्र पाटनी, दीपक पाटनी, संजय लुहाडिया, पारस जैन, राकेश दोषी, मनीष गोधा, अनिल जैन, अनिल पाटनी, डा. पंकज जैन आदि सदस्य सपरिवार व अनेक श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थे।
विजय पांड्या
प्रवक्ता
मोबाइल नंबर 9783933641