नया बाजार स्थित पुराने पशु चिकित्सालय परिसर में जल्द शुरू हो पार्किंग

विवेकानंद स्मृति वन में लगे प्रतिमा
-विधायक देवनानी ने जिला कलेक्टर से की मुलाकात
-नया बाजार में यातायात की समस्या से कराया अवगत
-रोजाना दिन में कई बार जाम हो जाता है यातायात
-विवेकानंद स्मृति वन में 12 जनवरी से पहले लगे स्वामी विवेकानंद की ध्यानस्थ अथवा आदमकद प्रतिमा

प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर, 07 जनवरी। पूर्व शिक्षा मंत्री व अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात कर नया बाजार में पुराने पशु चिकित्सालय परिसर में पार्किंग सुविधा जल्द शुरू कराने और कोटड़ा स्थित विवेकानन्द स्मृति वन में स्वामी विवेकानन्द की प्रेरणादायी ध्यानस्थ अथवा आदमकद प्रतिमा शीघ्र लगवाने का आग्रह किया है।
देवनानी ने कलेक्टर से मुलाकात में कहा कि नया बाजार से पशु चिकित्सालय को शास्त्री नगर स्थित नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित किया जा चुका है। नए भवन का निर्माण कार्य पूर्ववर्ती भाजपा शासनकाल में शुरू हुआ था और तब ही पशु चिकित्सालय को उसमें स्थानांतरित करने का निर्णय किया गया था। अब चूंकि पशु चिकित्सालय नए भवन में स्थानांतरित हो चुका है, तो नया बाजार स्थित पुराने पशु चिकित्सालय भवन के परिसर का उपयोग पार्किंग के लिए जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नया बाजार शहर का व्यस्तम क्षेत्र है। पृथ्वीराज मार्ग पर गांधी भवन चैराहे से लेकर आगरा गेट तक एलिवेटेड रोड निर्माण का कार्य चल रहा है, जिससे कई बार पृथ्वीराज मार्ग का यातायात नयाबाजार डाइवर्ट कर दिया जाता है। वैसे तो यह क्षेत्र यातायात की दृष्टि से इतना ज्यादा व्यस्त है कि रूटीन के दिनों में भी यातायात जाम लग जाता है, लेकिन अभी यातायात डाइवर्ट किए जाने के कारण और ज्यादा विकट स्थित पैदा हो गई है। नया बाजार के व्यापारियों और खरीददारी करने के लिए आने वाले लोगों के वाहन सड़क के बीचों-बीच या दुकानों के बाहर खड़े होने से आए दिन रोजाना 10-15 बार यातायात जाम लग जाता है। देवनानी ने कहा, पहले तो जल्द से जल्द यह तय किया जाए कि नया बाजार में पुराने पशु चिकित्सालय भवन परिसर में पार्किंग का टेंडर नगर निगम या अजमेर विकास प्राधिकरण में से कौन करेगा। जब तक यह निर्णय नहीं हो जाता है, तब तक इस परिसर में निशुल्क पार्किंग व्यवस्था शीघ्र शुरू की जानी चाहिए, ताकि नागरिकों को यातायात जाम की समस्या से निजात मिल सके। जिला कलेक्टर से संबंधित अधिकारियों से बात कर इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराने का भरोसा दिलाया है।
देवनानी ने कोटड़ा स्थित विवेकानन्द स्मृति वन में स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती से पहले लगवाने की प्रक्रिया पूरी की जाए। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत विवेकानन्द स्मृति वन का निर्माण कराया गया है। इसमें स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा लगाने का भी प्रावधान है। अजमेर विकास प्राधिकरण प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव पहले ही ले चुका है। इसलिए यह कहना कतई उचित नहीं है कि प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव मिल नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि या तो 12 जनवरी तक प्रतिमा लगवाई जाए या जल्द से जल्द प्रतिमा लगवाने का निर्णय 12 जनवरी तक हर हाल में किया जाए।
आज चार जगह होगा सड़कों का निर्माण कार्य शुरू
देवनानी शनिवार को वैशाली नगर में झूलेलाल मंदिर से चैरसियावास तालाब तक बिटुमन सड़क (1.5 किमी.) के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। इस पर करीब 124.80 लाख रूपए की लागत आएगी। भूमि पूजन समारोह सी.आर. बिल्डिंग के पास सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। देवनानी ने सुबह 11.30 बजे गौरी नगर सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। करीब 23 लाख रूपए की लागत से बनने वाली इस सड़क की लम्बाई एक किमी. है। देवनानी कोटड़ा में बंजारा बस्ती से पसंद नगर तक करीब आधा किमी. लंबी सड़क के निर्माण कार्य का दोपहर एक बजे शुभारंभ करेंगे। इस पर 11.50 लाख रूपए की लागत आएगी। इसी प्रकार देवनानी शाम 5 बजे आर.के.पुरम् काॅलोनी से गोकुलधाम करीब 0.60 किमी. लंबी सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। इस पर करीब 13.80 लाख रूपए की लागत आएगी।

error: Content is protected !!