विशाल आयुर्वेदिक चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन

अजमेर ! विशाल आयुर्वेदिक चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन आज भोपो का बाड़ा स्थित शिव मंदिर में किया गया। शिविर की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने बताया कि शिविर में आयुर्वेदाचार्य डॉ अमित कुमार शर्मा ने इलेक्ट्रो मैग्नेटिक बॉडी एनालाइजर द्वारा जांच कर मरीजों का इलाज किया। शिविर में मधुमेह हाई ब्लड प्रेशर किडनी लकवा कैंसर घुटनों में दर्द प्रोस्टेट बाल रोग मोटापा एलर्जी संबंधित 104 मरीजों की जांच कर निशुल्क परामर्श दिया गया ! शिविर में डॉ अमित शर्मा,निलेश खैलानी,अरुण तुनवाल,दीपक खोरवाल,उमेश टाक,मोहित चौहान कुशाल मेघवंशी संजीव खींची आदि ने सेवाएं दी

error: Content is protected !!