जयपुर: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (जेआईएएल) को एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) ने ‘एयरपोर्ट हेल्थप एक्रेडिटेशन’ से सम्माजनित किया है। यह सम्माउन, खासकर कोविड के दौरान, लोगों को यह आश्वएस्त् करने के लिये एयरपोर्ट प्रबंधन के स्वायस्य्सि -सम्बंिधी उपायों की सराहना करता है कि हवाई यात्रा सुरक्षित है।
एसीआई एयरपोर्ट हेल्थ एक्रेडिटेशन (एएचए) प्रोग्राम को इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन (आईसीएओ) का सहयोग प्राप्तन है। एएचए उद्योग में सर्वश्रेष्ठश अभ्याेसों के साथ एसीआई एविएशन बिजनेस रिस्टासर्ट एंड रिकवरी के दिशा-निर्देशों और आईसीएओ काउंसिल एवियेशन रिस्टाठर्ट टास्के फोर्स (सीएआरटी) की अनुशंसाओं के अनुसार विमानतल के स्वाास्य्र् -सम्बंशधी उपायों का मूल्यांलकन करता है। यह प्रोग्राम एसीआई के सभी सदस्य विमानतलों के लिये खुला है, चाहे उनका आकार और क्षेत्र कोई भी हो।
यह प्रमाणन आईसीएओ और एसीआई के सर्वश्रेष्ठु अभ्यारसों वाले मार्गदर्शन पर आधारित है, जो सीएआरटी के दृष्टिकोण का पूरक है। इसके मापदंडों में सफाई और विसंक्रमण, शारीरिक दूरी (जहाँ सहज और व्यवहारिक हो), कर्मचारियों की सुरक्षा, भौतिक विन्यालस, यात्री संचार और यात्री सुविधाएं शामिल हैं। टर्मिनल एक्सेास, चेक-इन क्षेत्रों, सुरक्षा जाँच, बोर्डिंग गेट्स, लॉन्जेरस, रिटेल, खाद्य एवं पेय, समेत और गेट के उपकरणों, जैसे बोर्डिंग ब्रिजेस, एस्केीलेटर्स एवं एलीवेटर्स, बॉर्डर कंट्रोल एरियाज और सुविधाओं (प्राधिकारियों के सहयोग से), बैगेज क्ले्म एरिया और आगमन-प्रस्थारन, सभी यात्री क्षेत्रों और प्रक्रियाओं को ध्याधन में रखा जाता है।
एसीआई एयरपोर्ट हेल्थ, एक्रेडिटेशन से विमानतल यात्रियों, कर्मचारियों, विनियामकों और सरकारों को दिखा सकते हैं कि वे स्वाथस्य्एक और सुरक्षा को एक स्थाटपित मापनीय तरीके से प्राथमिकता दे रहे हैं। इसके द्वारा विमानतल अपनी सुविधाओं और प्रक्रियाओं के माध्यवम से अपने उपायों की पुष्टि भी कर सकते हैं, जिससे विमानतल की सुविधाओं का इस्तेकमाल करने वाले यात्री आश्व स्तभ होते हैं, सुरक्षित आरोग्य् सुविधाओं को बनाये रखने में पेशेवर उत्कृाष्टाता की मान्य ता को बढ़ावा मिलता है, सर्वश्रेष्ठत अभ्यामसों को बढ़ावा मिलता है और उद्योग में प्रयास एकीकृत होते हैं तथा आईसीए के वैश्विक मार्गदर्शन और उद्योग द्वारा कार्यान्वायन के बीच सामन्ज्स्य सुनिश्चित होता है।
यह प्रमाणन कैलेंडर के एक साल के लिये वैध रहेगा। इस एक साल के दौरान विमानतल से मौजूदा स्व्-मूल्यां्कन और गुणवत्ताक आश्वा सन पूरा करने की अपेक्षा की जाती है, जिससे स्थितियाँ बदलने और आवश्यंकताएं उभरने पर सतत् सुधार का एक चक्र बनेगा। इस साल के दौरान एसीआई सर्वश्रेष्ठा अभ्यासस का लगातार पालन हो रहा है, इसकी निगरानी के लिये दो मामूली समीक्षाएं करेगी।