समानता,समरसता व स्वतंत्रता का अधिकार दिलाने वाले व्यक्तित्व का नाम था डाॅ. अम्बेडकरः-भूतड़ा

ब्यावर 13 अप्रैल,
भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं है बल्कि हमारे राष्ट्रीय एवं सामाजिक आंदोलन के ऐतिहासिक युग की नई चेतना का नाम है जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर दलितों के उत्थान हेतु संघर्ष किया। अंबेडकर सा.स्वतंत्रता समानता एवं समरसता के पैरोकार थे। भूतड़ा अम्बेडकर सा.की जयंती की पूर्व संध्या पर हनुमान व्यायाममशाला जटिया कॉलनी में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्च के द्वारा आयोजित गोष्ठि व वरिष्ठजनों के सम्मान समारोह में मुख्यातिथि के रूप सम्बोधित कर रहे थे।
भूतड़ा ने कहा कि डॉक्टर साहब द्वारा निर्मित संविधान को विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान माना जाता है जिसमें सबको समानता समरसता व स्वतंत्रता का अधिकार दिया गया है।अम्बेडकर जी गरीबों,दलितों,पिछड़ों, शोषित और वंचितो की आवाज बन कर उनके हितों के लिए कार्य किया।
मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार ने उनसे जुड़े पांच स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया है मध्य प्रदेश मैं महू जहां बाबा साहब का जन्म हुआ उसे जन्म स्थली के रूप में विकसित किया गया है तो दूसरी दीक्षाभूमि नागपुर,तीसरी मुंबई का इंदुमिल और चैथा लंदन का वह घर जहाँ बाबा सा. ने रहकर वकालत की शिक्षा ली उसे भारत सरकार ने खरीद कर विकसित किया है और पांचवा दिल्ली के हलीपुर में वो घर जहां बाबा साहब ने अंतिम सांस ली उस स्थान को भारत सरकार संविधान निर्माता के स्मृति के रूप में विकसित कर श्रदांजली अर्पित की है।
भूतड़ा ने कहा कि मोदी सरकार गांव,गरीब,दलित, शोषित व वंचित की आवाज बनकर उनके सपनों को साकार कर रही है2014 से पहले कोंग्रेस की सरकार में गरीब के लिए दो वक्त की रोटी भी एक संघर्ष था। 2014 के बाद भाजपा सरकार में गरीब को घर, बैंक अकाउंट, बिजली, स्वास्थ्य बीमा, गैस, मुफ्त राशन और शौचालय जैसी अन्य सुविधाएँ सुलभ हैं।

आज हम कह सकते है कि डॉ अम्बेडकर सा. के सपनो को साकार कर मोदी सरकार विकास के नये आयाम स्थापित कर रही है।
इस सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए मोर्चे के अध्यक्ष चेतन गोयर विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला महामंत्री पवन जैन,मण्डल अध्यक्ष रामवतार लाटा, पार्षद स्वाति फुलवारी शोभागमल खोरवाल श्याम लाल टांक आदि ने सम्बोधित किया।
जिला महामंत्री रवि चोहान ने बताया कि इस सम्मेलन में वरिष्ठजनों का श्रीफल व शाल ओढ़ाकर समान किया।सम्मेलन समाप्ति के बाद चांगेट स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर सर्किल पर भाजपा द्वारा दीप दान कर श्रदांजली अर्पित की।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता कमाण्डर दाऊ सिंह, सन्तोष जाग्रत, मुकेश घांवरी, प्रमोद शर्मा, हेमंत चंदेल, मुकेश चोरोटीया, मंजु गहलोत, रोशन तुनगरिया, बृजकिशोर शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक चैहान, गोलु पहलवान, चन्दन बिलोनिया, सत्येन्द्र यादव, महेश यादव, राजेश्वरी यादव, सपना शर्मा, शिखा गुप्ता, पार्षद मुन्नी देवी गहलोत, पार्षद रेखा कुमावत, गीता फुलवारी, गीता तुनगरिया, रामेश्वर गहलोत, राज जांगिड, बाबूलाल चैहान, शंकर लाल जागरीवाल, वाशु तुनगरिया, हेमंत जुनवाल, अनिल जांगिड़, पृथ्वीराज चैहान, नवल चांवरिया, गंगाराम चांवरिया, रामप्रसाद लखन, शांति लाल चांवरिया, प्रेम आर्य, किशोर सांगेला, हरिप्रसाद पडियार, प्रेमचन्द लखन, भंवर जावा, ओमप्रकाश बाधमार, बाबू लाल धोलपुरिया, पप्पू जाटोलिया आदि उपस्थित थे।

रवि चोहान,
जिला महामंत्री
अनुसूचित जाति मोर्चो,भाजपाअजमेर देहात।

error: Content is protected !!