“इंटरनेशनल म्यूजियम डे” का आयोजन कल, रेल म्यूजियम अजमेर में एंट्री रहेगी फ्री

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल भी कल 18 मई 2022 को “इंटरनेशनल म्यूजियम डे” ​​​​के रूप में मनाया जाएगा। इस वर्ष की थीम “पावर ऑफ म्यूजियम्स” घोषित की गयी है । इस अवसर पर आजमेर मंडल पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इस उपलक्ष्य में मार्टिण्डल ब्रिज समीप स्थित रेल संग्रहालय अजमेर में आगंतुकों को रेलवे की समृद्ध विरासत से अवगत कराने हेतु प्रवेश निःशुल्क रखा गया है । यद्यपि टॉय ट्रेन की सवारी सामान्य शुल्क पर रहेगी। उल्लेखनीय है की हाल ही में “विश्व विरासत दिवस” के अवसर पर भी रेल म्यूजियम अजमेर में आमजन का प्रवेश निःशुल्क रखा गया था जिसका बड़ी संख्या ने लाभ उठाया था।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!