आठवीं और पांचवी बोर्ड परीक्षाओं का हुआ समापन

केकड़ी 17 मई (पवन राठी) / सम्पूर्ण राजस्थान में 8th बोर्ड परीक्षाओं का विधिवत रूप से समापन मंगलवार को हुआ । आज आयोजित परीक्षाओं में केकड़ी ब्लॉक में कक्षा 5 में कुल पंजीकृत छात्रों में से 1 अनुपस्थित रहा व कक्षा 8th बोर्ड परीक्षा में कुल पंजीकृत छात्रों में से 103 अनुपस्थित रहे। कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी के उड़नदस्ते ने आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावर , राउमावि गोरधा, व रा उ मा वि पिपलाज परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया , जहां सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित मिली। उड़न दस्ते ने आठवीं बोर्ड मूल्यांकन केंद्र रा उ मा वि सावर व पांचवीं बोर्ड मूल्यांकन केंद्र राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सावर का भी निरीक्षण किया जहां मूल्यांकन केंद्र प्रभारी सत्येंद्र कुमार जोशी व व सत्यनारायण जैन ने बताया कि अब तक प्राप्त सभी उत्तर पुस्तिकाओं को जांच लिया गया है व जांच के उपरांत सभी अंको की ऑनलाइन फीडिंग भी कर दी गई ।
उड़नदस्ते में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय राजेंद्र कुमार दरिया, प्रधानाध्यापक रामधन कुमावत व प्रधानाध्यापक राकेश कुमार व्यास शामिल रहे।

error: Content is protected !!