केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चा पर रही विफल= राठौङ

अजमेर ! राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मेंद्र राठौङ ने केंद्र की भ्रष्ट मोदी सरकार के 8 साल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र की भृष्ट मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है! निगम अध्यक्ष राठौड ने वक्तव्य जरी कर बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने लोक लुभावने अच्छे दिन के वादे कर आम जनता को धोखादिया है ! उन्होने कहा कि देश मे महगाई बेरोजगारी और भुखमरी केंद्र की भ्रष्ट मोदी सरकार की देन है ।एव देश की अर्थवस्था चौपट हो गई है । और यह लोग जश्न मना रहे हैं । उन्होन कहां की केंद्र की मोदी सरकार अमीरों की हितेषी सरकार है, और भारत की जनता आज गलत चयन कर पछता रही है। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सयोजक एव पूर्व विधायक डॉ.श्री गोपाल बाहेती डाॅ राजकुमार जयपाल डी सी सी महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान सचिव सागर मीणा डॉ संजय पुरोहित कुलदीप कपूर पकरे मोइन ने भी भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के 8 साल को विफल बताया है ।

error: Content is protected !!